Soha Ali Khan Suit Look : आज हम आपके लिए सोहा अली खान के प्यारे-प्यारे से रॉयल सूट के कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप इन समर्स में पहन कमाल लगेंगी.
Soha Ali Khan Suit Look : गर्मियों में स्टाइलिंग एक बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आज हम आपके लिए Soha Ali Khan के रॉयल सूट कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के सूट अगर आप ट्राई करेंगी तो किसी महारनी से कम नहीं लगेंगी और इन गर्मियों में बेहद स्टाइलिश और कमाल लगेंगी.
फ्लोरल सूट

गर्मियों के टाइम में फ्लोरल सूट, साड़ी और ड्रेस खूब ट्रेंड में होते हैं. ऐसे में सोहा का ये पिंक कलर का फ्लोरल सूट समर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के कलर गर्मियों में चुभते नहीं हैं और पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं. आप उनके इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं.
अनारकली सूट

इस लाइट येलो कलर के अनारकली सूट में सोहा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वह इस स्लीवलेस अनारकली सूट में बेहद कंफर्टेबल भी दिखाई दे रही हैं. इस तरह के सूट आप किसी भी लाइट फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं. ऐसे सूट आपको गर्मी से भी राहत देते हैं.
कॉटन सूट

गर्मियों के लिए कॉटन सूट बिल्कुल सही होते हैं. अगर आप ऑफिस के लिए सूट की तलाश कर रही हैं तो सोहा का ये सूट एक अच्छा विक्लप है. उन्होंने सिंपल रेड कलर का सूट कैरी किया जो दिखने में बेहद आरामदायक और क्लासी लग रहा है. उन्होंने इसे नो मेकअप लुक के साथ पूरा किया है.
पेस्टल सूट

लाइट कलर्स गर्मियों में हर किसी को पसंद आते हैं. ऐसे में सोहा के ये लाइट ब्लू पेस्टल कलर का सूट हर किसी को पसंद आएगा. उन्होंने इस दौरान अपने बालों पर हेयर स्टाइल कैरी की है जो इस लुक के साथ बिल्कुल परफेक्ट जा रहा है. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग इयररिंग कैरी की है जो बेहद प्यारा लग रहा.
पंजाबी सूट

पंजाबी सूट का लड़कियों के बीच अगल ही क्रेज है. सोहा ने भी पंजाबी सूट के बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है. आप अगर इस तरह के सूट को कैरी करती हैं तो बेहद ही एलिगेंट दिखेंगी. पंजाबी सूट का ट्रेंड हमेशा रहता है और गर्मियों में तो इसका फैशन और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: आंखों से हटाना है चश्में का पहरा तो इस चीजों का रोजाना सेवन है फायदेमंद: कम होने लगेगा चश्मे का…