Tips to Reduce Skin Dullness: इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी स्किन को हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग बना सकती हैं. चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए आज से ही इन टिप्स को अपनाएं.
Tips to Reduce Skin Dullness: अगर आपका चेहरा भी बेजान और मुरझाया हुआ लगने लगा है, तो परेशान न हों. धूल-मिट्टी, प्रदूषण और गलत स्किन केयर की वजह से त्वचा की नेचुरल चमक खो जाती है. ऐसे में कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप फिर से चेहरे की रौनक लौटा सकती हैं.
विटामिन-सी सीरम लगाएं
विटामिन-सी सीरम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को चमकदार और जवां बनाने में मदद करते हैं. इसे सुबह क्लींजर के बाद चेहरे पर अप्लाई करें.
मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें

स्किन की नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर बेहद जरूरी है. ये डलनेस को कम करने में मदद करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है. दिन में दो बार मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
नाइट केयर को न भूलें
रात में सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह से साफ करें और नाइट क्रीम लगाएं. नाइट क्रीम त्वचा को रिपेयर करती है और ग्लो वापस लाती है.
सनस्क्रीन है जरूरी
धूप की हानिकारक किरणें स्किन को डल बना देती हैं. इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त और घर में भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें. हर 4 घंटे में इसे दोबारा लगाएं.
यह भी पढ़ें: ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह पहन कर जाएं ये Straight Cut Kurta, खरीदने से पहले जरूर देखे ये डिज़ाइन