Latest Straight Cut Kurta Design: अपनी वॉर्डरोब में स्ट्रेट कट कुर्तियों का स्टाइलिश कलेक्शन शामिल करें और हर मौके पर अपने लुक से लोगों को इम्प्रेस करें!
Latest Straight Cut Kurta Design: अगर आप अपनी वॉर्डरोब में कुछ ऐसा जोड़ना चाहती हैं, जो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो, तो स्ट्रेट कट कुर्तियों का कलेक्शन आपके लिए बेस्ट है. चाहे ऑफिस हो, फैमिली फंक्शन या फिर कोई फेस्टिवल स्ट्रेट कट कुर्ता हर मौके पर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है. रेयान ब्लेंड और कॉटन जैसे ब्रीदेबल फैब्रिक से बनी ये कुर्तियां न केवल आरामदायक होती हैं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनती हैं.
क्यों बन गईं स्ट्रेट कट कुर्तियां महिलाओं की पहली पसंद?
आजकल महिलाएं ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देने में माहिर हो गई हैं. स्ट्रेट कट कुर्ता इसी का बेहतरीन उदाहरण है. खासतौर पर सिल्क के गोल्डन टोन वाले स्ट्रेट कुर्ते तो फेस्टिवल और शादियों में रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. इसकी खासियत इसकी फिनिशिंग, कलर कॉम्बिनेशन और एम्ब्रॉयडरी होती है. यही वजह है कि स्ट्रेट फिट कुर्तियां ऑफिस, कैजुअल मीटिंग या पार्टी हर जगह आसानी से कैरी की जा सकती हैं.
कैसे करें स्ट्रेट कट कुर्ती को स्टाइल?

बॉटमवियर का चयन करें स्मार्टली
स्ट्रेट कट कुर्ती को आप पैंट्स, पलाजो, लेगिंग्स या जींस के साथ टीमअप कर सकती हैं. आपकी कुर्ती का रंग और डिजाइन जैसा हो, उसी के हिसाब से बॉटम चुनें. पार्टी लुक चाहिए तो शिमरी पलाजो या सिगरेट पैंट ट्राय करें, वहीं ऑफिस के लिए सिंपल पैंट्स बेस्ट रहेंगी.
ज्वैलरी से दें स्टाइल को परफेक्ट फिनिश
हल्के डिज़ाइन वाले झुमके, बालियां या स्टेटमेंट इयररिंग्स स्ट्रेट कट कुर्ती के साथ शानदार दिखते हैं. मल्टी-कलर स्टोन या बीड्स वाली ज्वैलरी चुनें, ताकि एक ही सेट आपकी कई कुर्तियों के साथ मैच कर सके.
फुटवियर से पूरा करें अपना लुक
ब्लॉक हील्स, बेलीज, ट्रेडिशनल जूतियां या आरामदायक स्नीकर्स, आपकी स्ट्रेट कट कुर्ती के साथ सब अच्छा लगेगा. बस ये तय करें कि आप फॉर्मल लुक चाहती हैं या कैजुअल स्टाइल.
कौन सा फैब्रिक रहेगा बेस्ट?
रेयान और कॉटन से बनी स्ट्रेट कट कुर्तियां गर्मियों में ब्रीदेबल और कंफर्टेबल होती हैं. शादियों और फेस्टिव सीजन के लिए सिल्क, शिफॉन और वेलवेट का चुनाव करें. मौसम और मौके के हिसाब से फैब्रिक का चुनाव आपकी पर्सनैलिटी को और भी निखार देगा.
यह भी पढ़ें: आप भी डेली T-shirt पहन कर हो गई हैं बोर? तो ट्राय करें ये 5 खूबसूरत टॉप्स, नहीं लगेंगी किसी एक्ट्रेस से कम