Cotton Short Kurti Design: अगर आप भी गर्मी के मौसम में फैशनेबल और कूल दिखना चाहती हैं, तो पहने ये 5 ट्रेंडी शॉर्ट कुर्तियां. ये कुर्तियां हर मौके के लिए परफेक्ट रहेंगी.
29 July, 2025
Cotton Short Kurti Design: तेज़ धूप और चिपचिपी गर्मी में लड़कियों को सबसे ज्यादा फैशन की चिंता रहती है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में भी आपका लुक बेस्ट और कंफर्टेबल रहे, तो कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं. लाइटवेट फैब्रिक, सिंपल डिजाइन और मॉडर्न कट्स के साथ ये कुर्तियां हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए 5 शानदार कॉटन शॉर्ट कुर्ती डिजाइन लेकर आए हैं. समर सीज़न के लिए ये कुर्तियां आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए.

फ्लोरल प्रिंट
फ्लोरल प्रिंट्स गर्मियों में कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां जींस या पैंट्स के साथ बहुत ही बढ़िया लगती हैं. इस तरह का लुक कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट रहता है.

ए लाइन टॉप
अगर आपको भी क्यूट गर्ल वाला लुक पसंद है तो ए लाइन कॉटन शॉर्ट टॉप भी ट्राई कर सकती हैं. फेयरी टच वाली ये ए लाइन कुर्तियां आपको फेमिनिन लुक देंगी. इसे आप स्किन फिट जींस या फिर प्लाज़ो के साथ भी पहन सकती हैं. कॉलेज और ऑफिस के लिए भी ये एक अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंःअपने ब्राइडल लुक को दे स्टाइलिश टच, दुल्हन बनने वाली हैं तो चुनें ये ट्रेंडी चूड़ा डिज़ाइन

ब्लॉक प्रिंट शॉर्ट कुर्ती
राजस्थानी या गुजराती ब्लॉक प्रिंट शॉर्ट कुर्तियां आजकल फिर से ट्रेंड में हैं. ये न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देती हैं, बल्कि मॉडर्न टच के साथ ट्रेंडी भी दिखाती हैं. इन्हें आप झुमकी और कोल्हापुरी चप्पल के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

शर्ट स्टाइल
अगर आप ऑफिस के लिए कुछ स्मार्ट और सिंपल आउटफिट ढूंढ़ रही हैं, तो शर्ट स्टाइल वाली कॉटन की शॉर्ट कुर्तियां आपके लिए एकदम सही रहेंगी. इन्हें आप ट्राउज़र या स्ट्रेट पैंट्स के साथ कैरी करें और स्टाइल आइकन बन जाएं.

लखनवी चिकनकारी कुर्ती
प्योर व्हाइट लखनवी चिकनकारी कुर्तियां गर्मियों में खूब पसंद की जाती हैं. ये सिंपल कुर्तियां बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं. आप इन खूबसूरत कुर्तियों को सिल्वर झुमकों और जूतियों के साथ पहनकर परफेक्ट दिख सकती हैं.

स्लिट कट कुर्ती
अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ साथ थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहिए, तो स्लिट कट या फ्रंट नॉट डिज़ाइन वाली शॉर्ट कुर्ती भी पहन सकती हैं. इस तरह की कुर्ती पार्टी, ब्रंच या फ्रेंड्स डे आउट के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः सब कुछ एक जैसा नहीं होता! जानिए चिकनकारी और लखनवी के बीच का बारीक लेकिन जरूरी फर्क
