Raksha Bandhan Outfit Ideas: इस रक्षाबंधन, अपने आउटफिट में वही प्यार और परंपरा बुनिए जो राखी के धागे में छिपी होती है. फेस्टिव स्टाइलिंग के लिए आज हम आपके लिए 6 ट्रेंडिंग और स्टाइलिश सूट लेकर आए हैं.
5 August, 2025
Raksha Bandhan Outfit Ideas: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के लिए वो खूबसूरत दिन होता है जो हर साल नए रंग, नई मिठास और नए फैशन के साथ आता है. इस साल भी लड़कियों में एथनिक वियर को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इनमें सूट एक ऐसा आउटफिट है जो हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है. खास बात ये है कि इस बार ट्रेंडिंग सूट डिज़ाइन्स में ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में आपके लिए रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले सूटों के डिज़ाइन लेकर आए हैं.

चिकनकारी कुर्ता सेट
लखनऊ की खूबसूरत चिकनकारी कढ़ाई वाले कुर्ता सेट जब आप त्योहार के दिन पहनेंगी, तो सबसे हसीन लगेंगी. आप कुर्ते को प्लाजो या फिर शरारा के साथ पेयर कर सकती हैं. इस तरह के सूट सिंपल होने के बावजूद बहुत ग्रेसफुल लगते हैं.

अनारकली सूट
अगर आप अपने आउटफिट्स और लुक को लेकर एक्सपेरिमेंटल हैं, तो अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट हैं. आप इनमें फ्रंट कट स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. ये सूट डिजाइन ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक का परफेक्ट बैलेंस देते हैं.

अंगरखा स्टाइल
अगर आपको रक्षाबंधन पर रॉयल फील चाहिए, तो अंगरखा स्टाइल कुर्ता सेट पहन सकती हैं. इन पर गोटा पट्टी या जरदोजी वर्क बहुत ही शानदार लगता है. सिल्क या चंदेरी फैब्रिक में बने ये अंगरखा सूट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः खूबसूरती और नज़ाकत का कॉम्बिनेशन, हर लड़की के वॉर्डरोब के लिए बेस्ट हैं ये 6 चिकनकारी कुर्ती डिज़ाइन्स

धोती स्टाइल सलवार सूट
यंग गर्ल्स के बीच काफी टाइम से धोती पैंट्स के साथ स्टेटमेंट कुर्ता काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ये सूट कफी हटकर लुक देते हैं. अगर आप भी सबसे हटके और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस रक्षाबंधन पर इस तरह का सूट भी ऑप्शन में रख सकती हैं.

शरारा सूट
शरारा सूट कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते. त्योहार और शादियों के सीजन में शरारा सूट काफी डिमांड में रहते हैं. आप रक्षाबंधन पर अपने लिए एक परफेक्ट शरारा सूट ले सकती हैं. थोड़ा सा मेकअप और मिनिमल जूलरी के साथ आपके लुक को कम्पलीट फेस्टिव फील मिलेगा.

मिरर वर्क कुर्ता सेट
अगर आप मिनिमल के साथ साथ ब्राइट लुक चाहती हैं, तो मिरर वर्क वाला कुर्ता सेट चुनें. ये कुर्ता सेट राखी के त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. आप इसे पंजाबी जूतियों और झुमकों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः साउथ एक्ट्रेसेस से इंस्पायर ये 6 ओल्ड स्कूल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास
