NDA Parliamentary Party : ऑपरेशन सिंदूर और महादेव में अहम भूमिका निभाने वाले सशस्त्र बलों की प्रशंसा में NDA ने एक प्रस्ताव पारित किया और इसको देश का गौरव बताया.
NDA Parliamentary Party : संसद परिसर में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक हुई. इस दौरान NDA दल के सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सशस्त्र बलों की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन था क्योंकि इसी दिन पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष अधिकार देने वाली धारा 370 को निरस्त कर दिया गया था. उन्होंने आगे कहा कि NDA सरकार ने संविधान का पूरी तरह से पालन किया है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा की और कहा कि वह इस मंत्रालय में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले व्यक्ति बन गए हैं.
NDA ने किया प्रस्ताव पारित
वहीं, पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सोच रहा होगा कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके उसने कोई गलती तो नहीं की. ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है. बता दें कि BJP के नेतृत्व वाले NDA ने साल 2024 के बाद संसद के सत्रों के दौरान अपनी इस तरह की दूसरी बैठक यहां पर की है. दूसरी तरफ भारत माता की जय के उद्घोष के साथ BJP और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया.
आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद PAK सहमा
सरकार ने दावा किया कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमलों से पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया है. इसके अलावा मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए पारित किया. वहीं, श्रीनगर के बाहरी इलाके में 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव नाम से हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की तीन वरिष्ठ आतंकी मारे गए.
यह भी पढ़ें- NDA संसदीय दल की बैठक में PM का संबोधन आज, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले रणनीति पर मंथन संभव
