Bandhani Dupatta: अपने सिंपल सूटों को डिजाइनर लुक देने के लिए आप उन्हें बांधनी दुपट्टों के साथ स्टाइल कर सकती हैं. आज आपके लिए उनका ही कलेक्शन लाए हैं.
31 May, 2025
Bandhani Dupatta: आपने अब तक बांधनी साड़ियां खूब पहनी होंगी. हालांकि, अब साड़ी के साथ साथ बांधनी दुपट्टों का भी खूब ट्रेंड चल रहा है. ये दुपट्टे आपके सिंपल से दिखने वाले सूट को भी डिजाइनर लुक दे सकते हैं. ऐसे में आज आपके लिए कुछ खूबसूरत और मार्केट में ट्रेंड करने वाले बांधनी दुपट्टों का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने सूटों के साथ स्टाइल करेंगी तो बहुत प्यारी लगेंगी.

गोल्डन येलो दुपट्टा
काजोल का ये लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने व्हाइट कलर के सिंपल प्लाजो कुर्ता सेट के साथ गोल्डन येलो कलर का दुपट्टा कैरी किया.

गुलाबी दुपट्टा
ऑफ व्हाइट कलर का सिंपल प्लाजो सेट भी बांधनी दुपट्टे के साथ बहुत ही प्यारा लग रहा है. हल्के फुल्के फंक्शन के लिए आप भी हिना खान जैसा लुक कैरी कर सकती हैं.

ऑरेंज दुपट्टा
शहनाज गिल का ये सिंपल और एलिगेंट सूट लुक काफी खूबसूरत है. उन्होंने अपने ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट को ऑरेंज कलर के बांधनी दुपट्टे के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः अरेबिक और बेल डिजाइन हुआ पुरान, ईद पर लगवाएं नए ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन; लगेंगी चांद सी हसीन

पिंक एंड रेड दुपट्टा
चिकनकारी सूट वैसे भी बहुत खूबसूरत होते हैं, लेकिन उसके साथ अगर इस तरह का कलरफुल बांधनी दुपट्टा कैरी किया जाए तो क्या ही बात होगी.

बांधनी दुपट्टा
काजल अग्रवाल ने भी अपने क्रीम कलर के कुर्ता सेट के साथ ऑरेंज कलर के बांधनी दुपट्टे को कैरी किया. उन्होंने कुंदन इयररिंग और माइक्रो बिंदी के साथ इस लुक को स्टाइल किया.

येलो दुपट्टा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सिंपल व्हाइट चिकनकारी चूड़ीदार को पीले रंग के बांधनी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. आप भी उनकी तरह अपने सूट लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत इयररिंग, साड़ी-सूट के साथ वेस्टर्न कपड़ों पर भी जचेंगे खूब
