Mehndi Design for Eid Ul Adha: आज आपके लिए खूबसूरत मेहंदी पैटर्न लेकर आए हैं. आप इन डिजाइन्स को ईद के मौके पर लगा सकती हैं.
30 May, 2025
Mehndi Design for Eid Ul Adha: 7 जून को करोड़ों लोग ईद का त्योहार मनाएंगे. इस दिन भी लड़कियां खूब सजती संवरती हैं. नए कपड़ों के साथ महिलाएं मेहंदी भी लगाती हैं. अगर आप भी ईद के लिए बढ़िया सा मेहंदी डिजाइन ढूंढ़ रहीं हैं तो आपकी तलाश खत्म होने को है. क्योंकि आज आपके लिए बहुत ही सिंपल मगर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. वैसे, ये मेहंदी डिजाइन सिर्फ ईद पर ही नहीं बल्कि हर फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगे.

फ्लोरल पैटर्न
ईद के मौके पर आप अपने हाथों में इस तरह का फ्लोरल मेहंदी डिजाइन भी लगवा सकती हैं. ये सिंपल मेहंदी आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

लेटेस्ट डिजाइन
जब आप ईद पर अपने खूबसूरत सूट के साथ इस तरह की मेहंदी लगवाएंगी तो आपका रूप और निखर जाएगा. बस बढ़िया सा नेल आर्ट भी करवा लें तो क्या ही बात होगी.

सर्कल डिजाइन
मार्केट में मेहंदी के अलग अलग और नए डिजाइन ट्रेंड कर हे हैं. हालांकि, आज भी ज्यादातर महिलाए इस तरह का सर्कल डिजाइन लगवाना ही पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ेंःहर त्योहार और फंक्शन में काम आएगी ऐसी डिजाइनर पेस्टल कलर साड़ियां, पार्टी में लगेंगी सबसे अलग

मिनिमल मेहंदी डिजाइन
अगर आप ज्यादा भरी हुई मेहंदी नहीं चाहतीं तो अपने हाथों के बैक साइड पर इस तरह का मिनिमल मेहंदी पैटर्न भी बनवा सकती हैं. ये आपको काफी एलिगेंट लुक देगा.

बारीक मेहंदी
इस तरह के खूबसूरत बारीक मेहंदी डिजाइन विदेश में भी पॉपुलर हैं. आप भी ईद के मौके पर इस तरह की मेहंदी लगवाकर अपने हाथों को निखार सकती हैं.

फुल हैंड डिजाइन
इस तरह की मेहंदी आप ना सिर्फ ईद पर बल्कि शादी के लिए भी लगवा सकती हैं. आज कल दुल्हन इस तरह के एलिगेंट मेहंदी डिजाइन पसंद कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः स्ट्रेपी ब्लाउज पहनकर साड़ी में लगेंगी सबसे खूबसूरत, स्टाइल देख जल जाएंगी सारी सहेलियां
