Trendy Beautiful Blouse Design: अगर आप भी अपने साड़ी या लहंगा लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो नए स्टाइल के ट्रेंडी ब्लाउज सिलवाएं. ये ब्लाउज आपके हर लुक को एवरग्रीन बना देंगे.
23 August, 2025
Trendy Beautiful Blouse Design: अगर आप साड़ी या लहंगा लुक को और ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो ब्लाउज़ के डिज़ाइन पर पूरा फोकस करना होगा. खासतौर पर ब्लाउज़ का फ्रंट और बैक नेक डिजाइन आपके हर लुक को ट्रेंडी और क्लासी टच दे सकता है. ब्लाउज़ का सही डिज़ाइन आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा होता है. सही फ्रंट और बैक नेकलाइन चुनकर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को और भी खास बना सकती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत और फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन आइडियाज़ लेकर आए हैं.

डीप वी नेक
ये ब्लाउज डिज़ाइन किसी भी पार्टी या वेडिंग फकंशन के लिए परफेक्ट है. फ्रंट में डीप वी नेक और बैक पर डोरी या टाई अप पैटर्न आपके लुक को ग्लैमरस और मॉडर्न बना देगा. आप भी इसे ट्राई करके देखें.

बोट नेक
बोट नेक हमेशा से ही एलिगेंट और रॉयल दिखता है. अगर इसे बैक पर कीहोल कट के साथ बनवाया जाए तो ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल और स्टाइलिश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन जाता है. आप अपनी सिल्क साड़ियों के साथ भी इसे पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सलवार में बनवाएं ट्रेंडी मोहरी डिज़ाइन्स, आपके फैशनेबल लुक में लगेगा मॉर्डन स्टाइल का नया तड़का

स्वीटहार्ट नेकलाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज आपके फ्रंट लुक को एलिगेंट और अट्रैक्टिव बनाती है. इसके साथ डीप स्क्वायर बैक नेक डिजाइन परफेक्ट बैलेंस बनाता है, खासकर फेस्टिव और वेडिंग सीज़न में इस तरह के ब्लाउज खूब पसंद किए जाते हैं.

हाई नेक ब्लाउज
हाई नेक ब्लाउज़ का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. अगर आप बैक में नेट फैब्रिक का इस्तेमाल करती हैं, तो ये आपको एक क्लासी और ग्लैमरस अंदाज़ लुक देगा.

हाल्टर नेक
यंग और ट्रेंडी लुक चाहने वाली लड़कियों के लिए हाल्टर नेक वाले ब्लाउज सबसे हॉट डिज़ाइन है. हाल्टर नेक फ्रंट को स्ट्रैपी बैक के साथ पेयर करने पर ये लुक मॉडर्न पार्टियों के लिए परफेक्ट बन जाता है. आप इन्हें किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं.

यू-नेक
अगर आप पारंपरिक लेकिन फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो यू-नेक फ्रंट वाले ब्लाउज भी बेस्ट रहते हैं. जरी वर्क से सजा बैक डिजाइन इनके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये खासकर त्योहारों और फैमिली फंक्शन्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः 5 स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन जो बना देंगे आपका हर लुक ग्लैमरस, ‘परम सुंदरी’ Janhvi Kapoor से लें इंस्पिरेशन
