Heavy rain in Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले में भारी बारिश के चलते शुक्रवार रात एक घर के ढह जाने से एक महिला और उसके सात साल के बेटे की मौत हो गई.
Heavy rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले में भारी बारिश के चलते शुक्रवार रात एक घर के ढह जाने से एक महिला और उसके सात साल के बेटे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि राजनगर प्रखंड के दांडू गांव में हुई इस घटना में आठ और लोग घायल हो गए. राजनगर के बीडीओ मलय दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते संतोष लोहार का कच्चा मकान ढह गया, जिससे मलबे में दबकर आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कोल शिमला में गिरी दीवार, बच्चे की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब रिश्तेदार लोहार के घर आए हुए थे. पुलिस ने बताया कि जिले में एक अन्य घटना में शनिवार सुबह एक मकान की दीवार गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह घटना खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला में सुबह करीब चार बजे हुई. खरसावां थाने के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि मुन्ना बोदरा नामक व्यक्ति के मकान की दीवार गिर गई. उसके पांच साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोदरा, उसकी पत्नी और दो साल की बेटी घायल हो गए. उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना कटघरा गांव में हुई. गिधौर के बीडीओ राहुल देव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कटघरा गांव में हुई घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी लापता है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के खैराटोला गांव में भी भारी बारिश से हुई एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
पिछले 24 घंटों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है. नतीजतन, कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, घर ढह गए और सड़कें तथा खेत जलमग्न हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि रांची में पिस्का स्टेशन के पास एक निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के दोनों ओर कंक्रीट के स्लैब गिर गए, जिससे एनएच 43 पर भीषण जाम लग गया. उन्होंने बताया कि राजधानी के ब्राम्बे बाजार में एनएच-39 पर जलभराव से भी यातायात में भारी व्यवधान हुआ. चतरा के पत्थलगड़ा में भारी बारिश के बीच एक पोल्ट्री फार्म में सैकड़ों मुर्गियां मर गईं. जमशेदपुर में मैंगो ब्रिज पर सुवर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खरकई नदी भी आदित्यपुर पुल पर लाल निशान से ऊपर बह रही है. आईएमडी ने 25 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ेंः अगले हफ्ते भी दिल्ली में बरसेंगे बादल, कम होगा तापमान; उमस से लोगों को मिलेगी राहत
