Home मनोरंजन Prime Video और मैंडॉक फिल्म्स की मेगा डील! Thama से लेकर Badlapur 2 और ‘परम सुंदरी’ तक, OTT पर होगा जबरदस्त धमाका

Prime Video और मैंडॉक फिल्म्स की मेगा डील! Thama से लेकर Badlapur 2 और ‘परम सुंदरी’ तक, OTT पर होगा जबरदस्त धमाका

by Preeti Pal
0 comment
Prime Video और मैंडॉक फ्लिम्स की मेगा डील! Thama से लेकर Badlapur 2 और 'परम सुंदरी' तक, OTT पर होगा जबरदस्त धमाका

Amazon Prime Video-Maddock Big Deal: बहुत जल्द ओटीटी पर रोमांस, कॉमेडी और थ्रिल से भरी फिल्मों की झड़ी लगेगी. अमेजन प्राइम वीडियो और मैंडॉक फिल्म्स के बीच हुई बड़ी डील के बारे में आप भी जान लें.

23 August, 2025

Amazon Prime Video-Maddock Big Deal: बॉलीवुड फिल्मों के फैन्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के बीच एक बड़ी डील हुई है. इस मल्टी-ईयर डील में आने वाले सालों में बड़े पर्दे और ओटीटी, दोनों पर एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका होने वाला है. इस पार्टनरशिप में साल 2025 से 2027 तक रिलीज़ होने वाली मैडॉक की तमाम फिल्में थिएटर के बाद सीधे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी. इस डील के मुताबिक, सबसे पहले नज़र जाएगी ‘परम सुंदरी’, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी फैन्स के लिए रोमांटिक कॉमेडी का तड़का लेकर आ रही है. ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसके बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी.

‘बदलापुर 2’ का ऐलान

दूसरा बड़ा सरप्राइज है ‘थमा’, जो एक वैम्पायर ड्रामा है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की तिकड़ी दर्शकों को रोमांच और थ्रिल से भरे सफर पर ले जाएगी. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होगी और बाद में अमेजन प्राइम पर. हालांकि, फिल्मी दुनिया में सनसनी मचाने वाली खबर ये है कि अमेजन और मैंडॉक की डील के साथ ही ‘बदलापुर 2’ और ‘शिद्दत’ के सीक्वल का भी ऐलान हो चुका है. वरुण धवन की ‘बदलापुर’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसने पहले ही अपने इंटेंस ड्रामा से फैन्स पर गहरी छाप छोड़ी दी थी और अब इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट ने लोगों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. इसी तरह, रोमांटिक ड्रामा ‘शिद्दत’ का भी सीक्वल आएगा, जिसकी कहानी फैन्स को नई जर्नी पर ले जाएगी.

 यह भी पढ़ेंः  थिएटर के बाद अब OTT पर आएगी Coolie, जानें कब और कहां देख पाएंगे Rajinikanth की नई फिल्म

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स

मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए पहले से ही चर्चा में रहा है. ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में दर्शकों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा चुकी हैं. अब इस यूनिवर्स में दो और नई फिल्में शामिल होंगी, जो दर्शकों को हंसी और डर का अनोखा कॉम्बिनेशन सर्व करेंगी. पहली ‘थामा’ और दूसरी ‘भेड़िया 2’. मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर दिनेश विजन ने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा ऐसी कहानियां बनाने की रही हैं, जो लोगों को चौंकाएं, हंसाएं और दिल छू जाएं. वहीं, प्राइम वीडियो इंडिया के हेड मनीष मेंघानी का मानना है कि ये पार्टनरशिप भारतीय सिनेमा की पहुंच को ग्लोबल लेवल पर ले जाएगी. कुल मिलाकर, इस डील ने ये साफ कर दिया है कि आने वाले दो सालों तक दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होगी. ड्रामा, रोमांस, थ्रिल और हॉरर-कॉमेडी का पूरा पैकेज अब थिएटर और ओटीटी दोनों पर धूम मचाने की तैयारी में है.

 यह भी पढ़ेंः  Hrithik Roshan ने जिस फिल्म को ठुकराया, वही बनी BTS के जिमिन की फेवरेट बॉलीवुड मूवी! क्या आप जानते हैं नाम?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?