Trendy Earrings Designs: मार्केट में नए डिजाइन के खूबसूरत इयररिंग्स ट्रेंड कर रहे हैं. आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं.
28 June, 2025
Trendy Earrings Designs: कपड़ों के साथ साथ अगर आपकी जूलरी भी परफेक्ट हो, तो क्या ही बात होगी. ये कहना गलत नहीं है कि परफेक्ट जूलरी के साथ आप अपने लुक को कभी भी अपग्रेट कर सकती हैं. यही वजह है कि डिजाइनर कपड़ों के साथ साथ लड़कियां जूलरी पर भी काफी फोकस करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेटेस्ट और मार्केट में ट्रेंड करने वाले कुछ खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी शॉपिंग करने से पहले इन पर एक नज़र डाल लें.

बीड्स इयररिंग
मार्केट से लेकर ऑनलाइन तक, बीड्स इयररिंग काफी ट्रेंड में हैं. ये लाइटवेट इयररिंग्स आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी हैं. एक बार ट्राई जरूर करें.

पर्ल इयररिंग
पर्ल जूलरी हमेशा ट्रेंड में रहती है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि आप इस तरह के इयररिंग्स को वेस्टर्न और इंडियन, दोनों तरह के कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकती हैं. यहां आप सोनम कपूर के लुक से भी आइडिया ले सकती हैं.

बिग साइज चांदबाली
करीना कपूर खान का ये रेड सूट लुक काफी वायरल हुआ है. करीना ने अपने सूट को बिग साइज चांदबाली के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह का लुक अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हफ्ते भर से खूब ट्रेंड कर रही हैं हरी साड़ियां, सावन में पहनने के लिए रहेंगी परफेक्ट; आप भी देखें ये 6 डिजाइन

बिग साइज स्टड्स
आज कल झुमकियों का ट्रेंड कम हो रहा है और बड़े साइज के स्टड्स का फैशन शुरू हो चुका है. बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी साड़ी और लहंगे के साथ बड़े साइज के ट्रेडिशनल स्टड्स पहनना पसंद कर रही हैं.

इयरकफ झुमकी
प्लेन या सिंपल झुमकी की बजाय आप अब इयरकफ झुमकी पहन सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आपको ऑक्सीडाइज और गोल्डन, दोनों तरह की जूलरी में मिल जाएंगे. फेस्टिव सीजन के लिए इन्हें ट्राई करके देखें.

लेयर्ड झुमकी
आलिया भट्ट व्हाइट कलर की साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपनी लाइटवेट साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. मिनिमल मेकअप और लेयर्ड झुमकी के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन जरूर ट्राई करें ये 6 हेयरस्टाइल, लहंगे से लेकर गाउन और साड़ी में भी लगेंगी सबसे खूबसूरत