Bridal Hair Style for Wedding: आज आपके लिए बहुत ही खूबसूरत ब्राइडल हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं. इन्हें आप गाउन, साड़ी और लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं.
28 June, 2025
Bridal Hair Style for Wedding: अगर इस वेडिंग सीजन आप दुल्हन बनने वाली हैं या फिर, किसी खास फंक्शन की तैयारी में है तो, यहां आपके लिए स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं. आज आपके लिए ऐसी खूबसूरत हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं जो नई दुल्हन पर खूब जचेंगी. खासतौर से लंबे बालों पर इस तरह की खूबसूरत हेयरस्टाइल काफी अच्छी लगेंगी. आप भी एक बार इन्हें जरूर ट्राई करें.

सिंपल ब्रेड
दुल्हन के लिए इस तरह की सिंपल ब्रेड हेयरस्टाइल बेस्ट रहती है. आप अपने आउटफिट के हिसाब से हेयरस्टाइल को सजा सकती हैं. वहीं, गजरे या पसंद के ताजा फूलों के साथ अपनी ब्राइडल हेयरस्टाइल को और खूबसूरत बनाएं.

परांदा
आप भी नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की तरह अपने लहंगे के साथ परांदा हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं. राधिका ने अपने वेडिंग फंक्शन के लिए खूबसूरत कलरफुल लहंगा पहना था.

हाई बन
ब्राइडल हेयरस्टाइल में हाई बन भी काफी डिमांड में रहता है. आप लहंगे या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इस तरह का जूड़ा ट्राई करें. आप अपनी ड्रेस के मैचिंग फूलों के साथ अपने जूड़े को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हल्की फुल्की साड़ियां पहनकर गर्मियों में लगेंगी मीना कुमारी से भी प्यारी, देखें लाइटवेट कलेक्शन के 6 डिजाइन

मैसी बन
पिंक गुबाल से सजा मैसी बन भी ब्राइडल लुक कम्पलीट करने के लिए बेस्ट माना जाता है. अगर आप भी शादी के लिए एलिगेंट और सिंपल लुक चाहती हैं, तो इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

गजरा विद गोल्ड एक्सेसरीज
हेयर एक्सेसरीज के साथ अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाना अब काफी ट्रेंड में है. अगर आप भी अपने खास दिन पर बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो इस तरह अपने बालों को गजरे और गोल्डन एक्सेसरीज के साथ सजाएं.

लेटेस्ट हेयरस्टाइल
आप लहंगा, साड़ी, सूट या फिर गाउन के साथ इस तरह की लेटेस्ट हेयरस्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. ये सिंपल दिखने वाली हेयरस्टाइल आपको हर मौके पर स्टाइलिश और बेस्ट दिखाएंगी.
यह भी पढ़ेंः हफ्ते भर से खूब ट्रेंड कर रही हैं हरी साड़ियां, सावन में पहनने के लिए रहेंगी परफेक्ट; आप भी देखें ये 6 डिजाइन