Trendy Nail Art Design: अगर आप भी अपने हाथों को एक नया और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नेल आर्ट डिज़ाइन्स ज़रूर ट्राई करें. बस ध्यान रखें कि सही डिज़ाइन और सही मौके पर कराया गया नेल आर्ट आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकता है.
Trendy Nail Art Design: आजकल फैशन की दुनिया में नेल आर्ट एक बड़ा ट्रेंड बन चुका है. इंस्टाग्राम, पिनटेरेस्ट और रील्स पर आप हर जगह नए-नए नेल डिज़ाइन्स देख सकते हैं. नाखूनों को स्टाइलिश लुक देने के लिए महिलाएं अब सिर्फ नेल पॉलिश तक सीमित नहीं रह गई हैं. नेल आर्ट का ट्रेंड इतना बढ़ चुका है कि अब हर खास मौके पर लड़कियां अपने नेल्स के लिए नए डिज़ाइन ट्राई करना पसंद करती हैं.
कब करा सकते हैं नेल आर्ट?
नेल आर्ट किसी भी समय कराया जा सकता है, इसके लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं. यह हर मौसम और हर मौके के लिए परफेक्ट होता है. बस आपको चलन में चल रहे डिज़ाइनों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आपका लुक स्टाइलिश और ट्रेंडी लगे.
ग्लिटर नेल आर्ट

ग्लिटर नेल आर्ट हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है. इसमें नाखूनों पर चमकीले पार्टिकल्स लगाए जाते हैं जो हाथों को एक दम अट्रैक्टिव और फेस्टिव लुक देते हैं. इसे पार्टी, फंक्शन या आउटिंग के लिए ट्राई किया जा सकता है.
फ्रेंच टिप नेल आर्ट

सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं? तो फ्रेंच टिप नेल आर्ट आपके लिए बेस्ट है. इसमें नाखूनों के सिरों पर हल्के रंग की लाइन दी जाती है. यह ऑफिस लुक से लेकर डेली रूटीन तक के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है.
फ्लोरल नेल आर्ट डिज़ाइन

अगर आप थोड़ी क्रिएटिव और फेमिनिन लुक चाहती हैं तो फ्लोरल नेल आर्ट आपके लिए है. इसमें नाखूनों पर छोटे-छोटे फूलों के डिज़ाइन बनाए जाते हैं या फिर मिनी एक्सेसरीज से सजाया जाता है. यह डिज़ाइन शादी, फेस्टिवल या किसी स्पेशल इवेंट के लिए ट्राई किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Latest Fashion Trends for Summer: Summers 2025 में बनें फैशन ट्रेंडसेटर, इन आउटफिट्स से बढ़ाएं अपनी स्टाइल गेम