Fancy Chiffon Saree: गर्मियों के लिए आप भी साड़ियां ढूंढ रही हैं तो, शॉपिंग करने से पहले इन लेटेस्ट शिफॉन साड़ियों पर नज़र डाल लें.
18 June, 2025
Fancy Chiffon Saree: शिफॉन साड़ी बहुत ही लाइटवेट होती है. यही वजह है कि गर्मियों में शिफॉन साड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आप भी समर सीजन में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और कंफर्टेबल भी, तो शिफॉन साड़ियों की शॉपिंग शुरू कर दें. ये लाइटवेट साड़ियां गर्मी के मौसम में भी आपको कूल और स्टाइलिश रखेंगी.

सर्कल प्रिंट
कृति सेनन का ये शिफॉन साड़ी लुक बहुत ही नया और ट्रेंडी है. आप भी गर्मी में उनकी तरह शिफॉन साड़ी पहनकर कहीं भी जा सकती हैं. मैचिंग कोल्हापुरी चप्पल और झुमकी के साथ कृति ने अपना साड़ी लुक स्टाइल किया.

फ्लोरल प्रिंट
सामंथा रूथ प्रभु भी शिफॉन साड़ी पहनकर बहुत ही कमाल दिख रही हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट और पिंक कलर की शिफॉन साड़ी को मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

पार्टी वियर साड़ी
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी शिफॉन साड़ियों की दीवानी हैं. उन्होंने लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को मैचिंग मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना. खूबसूरत जूलरी के साथ तृप्ति ने इस लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः Honey Rose जैसे इयररिंग्स पहनकर गुलाब सा खिल उठेगा रूप, ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइल भी भरपूर

ब्लू साड़ी
रकुल प्रीत सिंह की तरह आप भी शिफॉन साड़ी पहनकर गर्मी के फंक्शन एंजॉय कर सकती हैं. उन्होंने अपनी साड़ी को न्यूड मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर किया.

लाइटवेट साड़ी
तापसी पन्नू का ये साड़ी लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आया. उन्होंने व्हाइट और ब्लू कलर की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. आप भी उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

मोटिफ प्रिंट
मोफिट प्रिंट्स भी कपड़ों में हर लड़की के फेवरेट हैं. खासतौर से साड़ियों में इस तरह के प्रिंट्स काफी अच्छे लगते हैं. ऐसे में आप भी इस तरह की लाइटवेट शिफॉन साड़ी जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः आप भी हैं Malavika Mohanan जैसी लंबी? तो पहने ये 6 खूबसूरत लहंगे; आपके सामने सहेलियां पड़ जाएंगी फीकी