Oscar Award 2025 : हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और वो ये है कि उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Oscar Award 2025 : हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्टर की फैन फॉलोइंग भी बेहद तगड़ी है. इस कड़ी में उनके और उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, उन्हें शानदार फिल्मी करियर को 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स 2025 में सम्मानित किया जाएगा. उनके लिए एक बड़ा मौका है. टॉम के साथ और भी कई दिग्गजों को ये सम्मान दिया जाएगा.
इन्हें भी मिलेगा सम्मान
यहां पर आपको बता दें कि टॉम क्रूज के अलावा म्यूजिक आइकन डॉली पार्टन, कोरियोग्राफर डेबी एलन, और प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस को भी सम्मानित किया जाएगा. यह खास मौका 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में होगा.
यह भी पढ़ें: Best Movies For College Life : क्या आप भी अपने कॉलेज लाइफ को कर रहे हैं मिस तो ये फिल्में…
टॉम क्रूज का पहला ऑस्कर
गौरतलब है कि करीब इसके पहले टॉम क्रूज को 35 साल पहले ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था, जिसके बाद से अब यानी 2025 में ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा. अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है. अपने खतरनाक स्टंट्स से उन्होंने सिनेमाघरों में फैन्स का खूब मनोरंजन किया है.
कब होगा सम्मान ?
गौरतलब है कि टॉम क्रूज समेत डॉली पार्टन, डेबी एलेन और व्यान थॉमस को लॉस एंजिल्स में रविवार यानी 16 नवंबर, 2025 को 16वें गवर्नर्स अवार्ड्स समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं टॉम क्रूज
वहीं, अपनी फिल्मी करियर में टॉम क्रूज ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनमें साल 1986 में आई टॉप गन,
टॉप गन: मेवरिक (2022), मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज, ए फ्यू गुड मेन (1992), द कलर ऑफ मनी (1986), रेन मैन (1988), बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई (1989) औरकोलैटरल (2004) फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Best Web Series : सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज आपके दिल और दिमाग को खोलकर रख देंगे, जानें…