Home मनोरंजन अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये 5 शानदार मूवीज आपके लिए, एंड तक नहीं होगी ट्विस्ट की कमी

अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये 5 शानदार मूवीज आपके लिए, एंड तक नहीं होगी ट्विस्ट की कमी

by Jiya Kaushik
0 comment
सेक्टर 36 मूवी समीक्षा: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल लेकर आए हैं एक कैज़ुअल और सौम्य सावधान इंडिया - भयानक निठारी कांड पर क्राइम पेट्रोल ...

Suspense Movies: अगर आप थ्रिल, सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स वाली फिल्में पसंद करते हैं, तो ये 5 हिंदी फिल्में आपके लिए बेस्ट रहेंगी. तो अगली बार जब आप कुछ हटकर देखना चाहें, तो इस लिस्ट में से कोई भी फिल्म चुनें और तैयार हो जाएं एक बाद एक ट्विस्ट के लिए.

अगर आपको ऐसी फिल्में देखना पसंद है जिसमे आखिरी सीन तक आपको ट्विस्ट पे ट्विस्ट मिले, तो हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में हैं जो अपनी दमदार कहानी, किरदारों और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स से दर्शकों को पूरी तरह पसंद आती हैं. ये फिल्में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, दिमाग को हिलाने वाला अनुभव भी देती हैं. हम बता कर रहें हैं 5 ऐसी हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.

तलाश

इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की है जो एक मशहूर अभिनेता की रहस्यमयी मौत की जांच कर रहा है. साथ ही वह अपने बेटे की मौत और टूटती शादी से भी जूझ रहा है. कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है जो दर्शकों को हैरान कर देता है. इसकी थ्रिल और इमोशनल गहराई इसे खास बनाती है.

दृश्यम

यह फिल्म एक साधारण इंसान विजय सालगांवकर की कहानी है जो अपने परिवार को एक अनजाने अपराध से बचाने के लिए अपनी समझदारी का बेहतरीन इस्तेमाल करता है. फिल्म में जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हर मोड़ पर रहस्य गहराता है. अंत में जो खुलासा होता है, वह दर्शकों को चौंका देता है.

स्पेशल 26

यह फिल्म 1987 के ऑपेरा हाउस हाइस्ट से प्रेरित है. इसमें एक फर्जी CBI टीम भ्रष्ट अफसरों और अमीर व्यापारियों पर नकली रेड डालती है. असली और नकली के बीच चलती इस चूहे-बिल्ली की दौड़ में हर सीन आपको बांधे रखता है. इसकी क्लासिक प्लानिंग और जबरदस्त क्लाइमेक्स इसे देखने लायक बनाते हैं.

अंधाधुन

एक अंधा बनने का नाटक करने वाला पियानो प्लेयर एक दिन एक मर्डर का गवाह बन जाता है. इसके बाद शुरू होती है घटनाओं की ऐसी मुश्किल कड़ी, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देती. इसका एंडिंग इतना अनप्रेडिक्टेबल है कि लोग आज भी उस पर चर्चा करते हैं.

सेक्टर 36

सेक्टर 36 मूवी समीक्षा: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल लेकर आए हैं एक  कैज़ुअल और सौम्य सावधान इंडिया - भयानक निठारी कांड पर क्राइम पेट्रोल ...

यह फिल्म 2006 के नोएडा सीरियल मर्डर केस से प्रेरित है. एक पुलिस अफसर कई गुमशुदा मामलों की जांच करते हुए एक खतरनाक सीरियल किलर के करीब पहुंचता है. फिल्म की गहराई, किरदारों की मन की स्तिथि और रहस्यात्मक माहौल इसे एक बेहतरीन थ्रिलर बनाता है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के यादगार पलों को फिर से जिएं, भारत की 6 फिल्मी लोकेशन्स जो हर मूवी लवर्स को जरूर देखनी…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?