Types Of Jeans For Office Styling : जींस एक ऐसा कपड़ा है जो पहनने में बेहद कंफर्टेबल और क्लासी लगता है. ये ऑफिस में कैरी करने के लिए भी परफेक्ट होते हैं.
Types Of Jeans For Office Styling : मौसम कोई भी हो कंफर्टे और क्लासी दिखने के लिए जींस सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं. लेकिन अकसर लड़कियां एक ही तरह की जींस पहनतीं हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए जींस के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप कुर्ती, टॉप, शर्ट और क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं. अपनी कंफर्ट और बॉडी टाइप के अनुसार जींस कैरी करने से आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश हो जाता है.
कार्गो जींस

कार्गो जीन्स थोड़े लूज होते हैं. ये हर कपड़े के साथ सूट करते हैं. इसमें कई सारे पॉकेट्स भी होते हैं. लेकिन डेनिम कार्गो जीन्स काफी कूल और स्टाइलिश लगते हैं.
मॉम जीन्स

मॉम जीन्स आमतौर पर हाई वेस्ट होती हैं. इसमें पीछे की ओर लंबे पॉकेट्स होते हैं. इस तरह के जींस 90 के दशक में काफी ट्रेंड में थे, जो अब भी ट्रेंड में हैं. आप इस ऑफिस में फुल या क्रांप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं.
स्किनी जींस

स्किनी जींस लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है. ये आपकी बॉडी से बिल्कुल चिपके होते हैं. स्किनी जींस हर तरह के टी-शर्ट के साथ अच्छे लगते हैं. यह पोलो, फुल-स्लीव टी-शर्ट, लॉन्ग और शॉर्ट कुर्ती इसके अलावा कई दूसरी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. स्लिम जींस एप्पल, पियर, आवरग्लास, इनवर्टेड ट्रायंगल शेप पर ज्यादा अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ें: 90’s Actress Blouse Design : आज भी ट्रेंड में हैं 90’s की एक्ट्रेसेस के ये ब्लाउज डिजाइन, पहनकर लगेंगी उनसे…
बेल बॉटम जींस

बेल बॉटम जीन्स को फ्लेयर्ड जीन्स के नाम से भी जाना जाता है. ये 70 के दशक में बहुत फेमस थें, जो अब भी काफी ट्रेंड में हैं. ये दिखने में बेहद ट्रेंडी और ग्लैमरस लगते हैं.
हाई वेस्ट जींस

हाई वेस्ट जींस भी ज्यादातर लड़कियां पसंद करती हैं. अगर आपको ऑफिस में कंफर्ट के साथ स्टाइलिश भी दिखना है तो इस तरह के जींस एक अच्छा विकल्प है. इस तरह के जींस हर बॉडी टाइप के लिए सूटेबल होते हैं.
यह भी पढ़ें: Green Sarees For Sawan : इन ग्रीन साड़ियों को पहनकर सावन के महीने में लगाए स्टाइल का तड़का, देखते ही…