Green Sarees For Sawan : सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने में हरे रंग के कपड़े पहनने की पुरानी परंपरा है. ऐसे में आज हम आपके लिए सावन में पहनने के लिए ग्रीन कलर की साड़ी का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Green Sarees For Sawan : इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. हिंदू धर्म में ये महीना सबसे पवित्र माना जाता है. सावन में भगवान शिव और पार्वती की पूजा की जाती है. जैसे कि इस महीने में पूजा-पाठ, बेल पत्र का महत्व होता है, उसी तरह हरे रंग का भी खास महत्व होता है. यह बेहद शुभ माना जाता है और यहीं वजह है कि महिलाएं सावन में ग्रीन कलर के कपड़े पहनती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सावन में कैरी करने के लिए ग्रीन कलर की साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे सावन में तो पहन ही सकती हैं लेकिन वह हर ओकेजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
बनारसी साड़ी

त्योहारों के टाइम में बनारसी साड़ियां खूब ट्रेंड करती हैं. आप एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह इस तरह के ग्रीन साड़ी को बालों में बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
फ्लोलर प्रिंट

अगर आप अपने लुक को सिंपल पर सोबर रखना चाहती हैं तो इस फ्लोलर प्रिंट साड़ी को पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ियां आपको स्टाइलिश दिखाएंगी और बेहद कंफर्ट देती हैं.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में भी दिखेंगी फैशनेबल, ये आउटफिट आइडिया आपको बनाएंगे स्टाइलिश; हर कोई करना चाहेगा कॉपी
सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस अदिति राव की तरह अगर आप भी सावन के महीने में बेहद रॉयल दिखाना चाहती हैं तो आप इस तरह के क्लासी साड़ियों को पहन सकती हैं. इस न्यूड मेकअप और बन के साथ पेयर करें.
ऑर्गेंजा साड़ी

अगर प्योर ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो जहान्वी कपूर की तरह ये मल्टीकलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ियांं बढ़ी ही ट्रेंड में हैं. आप इसके साथ हाइट ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं.
कांजीवरम साड़ी

ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सावन के पावन महीने में आप इस तरह के साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh Saree Look : फातिमा सना शेख के इंडियन लुक हैं थोड़ा हटके, नहीं हटेगी आपकी नजरें