Suit Sleeves Design: स्लीव्स का डिजाइन अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि यही आपके पूरे सूट को स्टाइलिश या सिंपल बना सकता है.ये दिए गए लेटेस्ट ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइनों में से अपनी पसंद का पैटर्न चुनें और इस गर्मी में अपने कुर्ती लुक को दें नया फैंसी ट्विस्ट!
Suit Sleeves Design: भले ही रेडीमेड सूट्स मार्केट में सस्ते मिलते हों, लेकिन कस्टम सिले सूट की बात ही अलग होती है. खासतौर पर जब बात स्लीव्स डिजाइन की हो, तो सूट का पूरा लुक बदल जाता है. अगर आप भी गर्मियों के लिए अपने सिंपल सूट को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यहां देखिए कुछ लेटेस्ट स्लीव्स डिजाइन्स जो इस सीजन में ट्रेंड में हैं.
साइड कट और बटन वाला पाकिस्तानी स्टाइल

पाकिस्तानी सूट्स में अक्सर स्टाइलिश स्लीव्स देखने को मिलती हैं. आप फुल स्लीव्स में साइड कट करवाकर उन्हें बटन से सजवा सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देता है.
ओवल कटिंग स्लीव्स

सॉफ्ट और फॉर्मल लुक के लिए ओवल कटिंग स्लीव्स परफेक्ट हैं. इस तरह की स्लीव्स सिंपल कुर्तियों को भी स्टाइलिश बना देती हैं, खासकर अगर आपको एलिगेंट फैशन पसंद है.
लूप स्टाइल स्लीव्स

अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो लूप डिजाइन स्लीव्स बनवाएं. इसमें दो रंगों के लूप्स को जोड़कर यूनिक स्टाइल दिया जाता है, जो पारंपरिक और मॉडर्न लुक का फ्यूजन है.
बटन डिटेलिंग वाली स्लीव्स

स्लीव्स पर बटन लगवाकर आप उन्हें स्टाइलिश बना सकती हैं. फोटो में दिखाया गया डिजाइन स्लीक और एलीगेंट है, जिसे किसी भी फॉर्मल या फेस्टिव कुर्ती के साथ पहन सकती हैं.
शॉर्ट और सिंपल

गर्मियों के लिहाज से शॉर्ट स्लीव्स बेस्ट होती हैं. अगर आप डेली वियर सूट में भी थोड़ा स्टाइल चाहती हैं, तो इस तरह की शॉर्ट लेकिन ट्रेंडी स्लीव्स ट्राई करें.
अंब्रेला स्लीव्स

खुले-खुले और लूज स्टाइल पसंद करने वालों के लिए अंब्रेला स्लीव्स परफेक्ट हैं. ये न सिर्फ हवा पास होने देती हैं बल्कि ओवरऑल लुक को भी फ्रेश और ट्रेंडी बनाती हैं.
कटवर्क स्लीव्स

अगर आप सूट में थोड़ा ग्रेस चाहती हैं, तो हल्के कटवर्क डिजाइन्स वाली स्लीव्स ट्राई करें. ये ट्रेंडी लगती हैं और पार्टीवियर कुर्तियों पर खूब फबती हैं.
लेस ऐड करके बनाएं सिंपल को फैंसी

प्लेन स्लीव्स में किनारे पर लेस या गोटा लगवाकर आप उसमें फैंसी टच दे सकती हैं. यह सिंपल ट्रिक है लेकिन काफी असरदार.
यह भी पढ़ें: जयपुर कि राजकुमारी गौरवी से सीखें पार्टी के लिए स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स, सिंपल और क्लासी आइडिया हर मौके के लिए
