Waterproof Mascara Side Effect: खूबसूरती के चक्कर में कहीं बिगड़ न जाए आंखों की सेहत. इसके लंबे समय तक और नियमित इस्तेमाल से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करें.
Waterproof Mascara Side Effect: आज के समय में मेकअप की दुनिया में मस्कारा एक अहम हिस्सा बन चुका है. खासतौर पर वॉटरप्रूफ मस्कारा जिसे महिलाएं बारिश, पसीना या आंसुओं में भी लुक खराब न होने के लिए इस्तेमाल करती हैं. यह पलकों को घना और खूबसूरत बनाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसका रोज़ाना इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है? चलिए जानते हैं वॉटरप्रूफ मस्कारा के नुकसान और इससे बचने के उपाय.
पलकों का झड़ना और कमजोर होना

वॉटरप्रूफ मस्कारा को हटाना आसान नहीं होता, इसके लिए रगड़-रगड़ कर मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना पड़ता है. ये पलकों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती है, जिससे पलकें झड़ने लगती हैं. लगातार इस्तेमाल से वे पतली और कमजोर हो सकती हैं.
आंखों में एलर्जी और जलन की आशंका
अधिकतर वॉटरप्रूफ मस्कारा में हार्श केमिकल्स होते हैं जो सेंसिटिव त्वचा या आंखों के संपर्क में आने पर एलर्जी पैदा कर सकते हैं. इससे आंखों में खुजली, जलन या पानी आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
पलकों की नमी छीन सकता है यह प्रोडक्ट
जब मस्कारा लंबे समय तक लगा रहता है, तो यह पलकों की नेचुरल मॉइस्चर को सोख लेता है, जिससे वे सूखी और बेजान हो जाती हैं. धीरे-धीरे उनकी चमक और कोमलता भी खत्म हो सकती है..
ऐसे करें बचाव
• वॉटरप्रूफ मस्कारा का रोज़ाना इस्तेमाल न करें.
• सिर्फ खास मौकों पर ही लगाएं.
• हमेशा भरोसेमंद ब्रांड का ही मस्कारा खरीदें.
• मस्कारा हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.
• सोने से पहले आंखों से मेकअप पूरी तरह हटा लें.
• अगर आंखों में कोई भी एलर्जी या इंफेक्शन हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके नाखूनों पर भी तो नहीं ऐसी लाइनें? जान लें इसके पीछे का कारण, कहीं हो न जाए देर!