Home मनोरंजन थिएटर रिलीज को नहीं हुआ 1 महीना, अब OTT आ रही है Rajinikanth की Coolie, जानें कब और कहां होगी रिलीज

थिएटर रिलीज को नहीं हुआ 1 महीना, अब OTT आ रही है Rajinikanth की Coolie, जानें कब और कहां होगी रिलीज

by Preeti Pal
0 comment
Coolie

Coolie OTT Release: 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई रजनीकांत और नागार्जुन की फिल्म ‘कुली’ अब आपके टीवी स्क्रीन पर आने वाली है. जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी ये फिल्म.

Coolie OTT Release: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की नई फिल्म ‘कुली’ (Coolie), अब जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर होगी. यानी अगर आप रजनीकांत और नागार्जुन (Nagarjun) स्टारर फिल्म ‘कुली’ को थिएटर में देखने से चूक गए थे, तो अब आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 20 दिनों में ही 510 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके तहलका मचा दिया. अब, ये बिग बजट एंटरटेनर आपके टीवी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. हालांकि, 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कुली’ की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी पड़ गई है. ऐसे में फिल्म के लिए 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो सकता है.

यह भी पढ़ेंःAamir Khan की एक ना ने Shahrukh Khan को बना दिया स्टार, फिर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया बॉलीवुड की नया चैप्टर!

Coolie
Coolie

कब और कहां देखें?

‘कुली’ का नेट इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 282.53 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की, तो ये 510 करोड़ रुपये है. ‘कुली’ 11 सितंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazone Prime Video) पर स्ट्रीम होगी. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में मौजूदी रहेगी. अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए लिखा-‘गेट रेडी टू वाइब विद द सागा ऑफ देवा, कुली ऑन प्राइम वीडियो, 11 सितंबर’. हालांकि, कई फैन्स हैरान हैं कि ये फिल्म इतनी जल्दी ओटीटी पर कैसे आ रही है. ज्यादातर फिल्में अपनी थिएटर रिलीज के 6 से 8 हफ्ते के बाद ही ओटीट पर आती है. इसके अलावा कई लोग ‘कुली’ के हिंदी वर्ज़न की ओटीटी रिलीज़ का भी इंतज़ार कर रहे हैं.

coolie
coolie

बड़े स्टार्स की चमक

‘कुली’ की कहानी देवा (रजनीकांत) पर बेस्ट है, जो कभी यूनियन लीडर हुआ करता था. अपने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की अचानक मौत के बाद वो इसके पीछे की सच्चाई जानने में लग जाता है. इसके बाद देवा का सामना कई मुश्किलों से होता है. यहां उसकी टक्कर होती है, लॉर्ड साइमन (नागार्जुन) से. वहीं, बात करें फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की, तो रजनीकांत के अलावा इसमें नागार्जुन श्रुति हासन, रचिता राम, उपेंद्र सत्यराज और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इन सबके अलावा ‘कुली’ में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का एक धमाकेदार कैमियो भी है. आमिर के कैमियो को फैन्स ने काफी पसंद भी किया है. ये पहली बार है जब आमिर किसी तमिल मूवी में नज़र आए हैं.

यह भी पढ़ेंः Saiyaara का धमाका अब OTT पर! जानें कब और कहां देख पाएंगे Ahaan Panday और Aneet Paddas की ब्लॉकबस्टर फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?