फोटो upfd.in या upforest.gov.in पर जाकर अपलोड किए जा सकते हैं या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके अपलोड किए जा सकते हैं.
Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार 9 जुलाई को एक बड़े पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसका लक्ष्य एक ही दिन में रिकॉर्ड 37 करोड़ पौधे लगाना है. रविवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि इस साल का पौधरोपण अभियान अब तक का सबसे बड़ा होने की उम्मीद है, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों, गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक समूहों की व्यापक भागीदारी होगी. सरकार ने लोगों से लगाए गए पौधों की तस्वीरें निर्दिष्ट वेबसाइटों पर अपलोड करने और पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है.
अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ कई समीक्षा बैठकें की हैं, जिसमें वन विभाग को व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बयान में कहा गया है कि 25 करोड़ नागरिकों और 26 सरकारी विभागों की भागीदारी के साथ इस एक दिवसीय अभियान में 3.4 करोड़ छात्रों, 2.24 करोड़ किसानों और 13,44,558 सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने की उम्मीद है. अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम पर भी संचालित है. बयान में कहा गया है कि नागरिकों को अपनी माताओं को एक पौधा समर्पित करने, पौधरोपण की तस्वीरें अपलोड करने तथा पौधों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
फोटो upforest.gov.in या upfd.in पर जाकर अपलोड किए जा सकते हैं या फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके अपलोड किए जा सकते हैं. फोटो को जियो-टैग करने के लिए प्रतिभागियों को अपने मोबाइल फोन पर जीपीएस चालू करना होगा. ये फोटो लोगों की भागीदारी का डिजिटल रिकॉर्ड बनेंगे. पौधरोपण अभियान 2025 के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि जनभागीदारी के जरिए अभियान को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि सामूहिक सहयोग से राज्य का लक्ष्य 9 जुलाई को 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल करना है.
ये भी पढ़ेंः UP Politics: इमरान मसूद पर सपा नेता उदयवीर सिंह का तीखा बयान; गठबंधन पर फिर उठे सवाल