Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह बिहार को बदलने के लिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
Bihar Election 2025 : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) को छपरा पहुंचे. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से केंद्रीय मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया और इस सभा में उन्होंने बड़ा एलान कर दिया. LJP (रामविलास) के नेता ने कहा कि जब मैं यह कहता हूं कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा तो इसका मतलब है कि सभी 243 विधानसभा सीटों पर चिराग पासवान बनाकर चुनाव लड़ाने का काम करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने और राज्य में पलायन रोकने के लिए चिराग पासवान बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
बिहार को बदलने के लिए हम लड़ेंगे
राजेंद्र स्टेडियम से चिराग पासवान ने कहा कि आप लोगों ने जिन नेताओं को वोट किया वे अपना और अपने परिवार की खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. लेकिन हमारी लड़ाई बिहार को बदलने के लिए और यही वजह है कि हम 243 सीटों में इलेक्शन लड़ने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला भी बोला और कहा कि सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, अब ऐसी सरकार को हर कीमत पर बदलना होगा. चिराग ने कहा कि जिस तरह से बिहार में अपहरण और हत्या का सिलसिला जारी है, वो हमारे लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. साथ ही हम जिस सरकार का समर्थन कर रहे हैं वह सुशासन की सरकार है लेकिन मैं बहुत दुखी हूं.
चिराग ने दिया बिहार फर्स्ट का नारा
चिराग पासवान ने कहा कि वह राज्य में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देंगे. उन्होंने कहा कि बहुत समय से अफवाह फैलाई जा रही है कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन जब तक रामविलास पासवान का बेटा जिंदा है. तब तक कोई भी आरक्षण को हाथ भी नहीं लगा पाएगा. उन्होंने बिहार के पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि बिहारी राज्य से बाहर काम करने के लिए जाते हैं, अपनी रोजी-रोटी के लिए हम चाहते हैं कि बिहार में एक ऐसी सरकार बने जो बिहार से बाहर जाने वाले लोगों को रोक सके और रोजगार देने की गारंटी दे सके. उन्होंने कहा कि जब 2023 में गठबंधन की सरकार बनाई गई थी उस समय शिक्षा मंत्री RJD के पास था, तब राज्य में डोमिसाइल नीति को लाने का विचार क्यों नहीं आया था. इस धरती मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा.
यह भी पढ़ें- ‘भारत में गरीबी और असमानता चिंताजनक’, विश्व बैंक की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना