Home Top News एशिया कप को लेकर आदित्य ठाकरे ने साधा BJP-BCCI पर निशाना; कहा- विचारधारा बदल दी

एशिया कप को लेकर आदित्य ठाकरे ने साधा BJP-BCCI पर निशाना; कहा- विचारधारा बदल दी

by Sachin Kumar
0 comment
Aaditya targets BJP BCCI over India-Pak match

Asia Cup 2025 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेलने जाने वाले मुकाबले से पहले ही भारतीय राजनीति एक्शन शुरू हो गया है. शिवसेना (UBT) नेता ने मैच को लेकर BJP पर निशाना साधा है.

Asia Cup 2025 : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर देश में एक बार सियासत गरमाने लगी है और इसी कड़ी में शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने मैच को लेकर BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने अपनी विचारधारा बदली है. आदित्य ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि क्या अब खून और क्रिकेट एक साथ बह सकते हैं. वहीं, आलोचना का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के मंत्री और क्रिकेट प्रशासक आशीष शेलार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को द्विपक्षीय राजनीतिक गतिरोध से प्रभावित नहीं किया जा सकता है. दूसरी तरफ ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने भारत में कई आतंकी हमले करवाए हैं और देश के प्रसारकों को भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करना चाहिए.

लालच में ऐसा कर रहा है BCCI?

आदित्य ठाकरे ने कहा कि BCCI राष्ट्र विरोधी होता जा रहा है और वह अभी पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए इतना उत्साहित क्यों है? क्या यह सिर्फ पैसों, टीम से होने वाले राजस्व, विज्ञापन से होने वाले राजस्व के लालच में ऐसा कर रहा है. जब पाकिस्तान सिर्फ इसलिए एशिया कप का बहिष्कार कर रहा था क्योंकि वह भारत में आयोजित था तो BCCI ऐसा क्यों नहीं कर सकता है? ठाकरे ने कहा कि अगर असली BJP सत्ता पर काबिज होती तो वह इसकी अनुमति कभी नहीं देती. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी ने अपनी विचारधारा बदल ली है. ठाकरे ने इसके कुछ देर बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अगर खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं तो क्रिकेट और खून एक साथ कैसे बह सकते हैं?

द्विपक्षीय सीरीज रोक सकते हैं, टूर्नामेंट नहीं

शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के साथ खेलने पर केंद्र सरकार अब क्यों चुप बैठी है? BJP मंत्री शेलार ने कहा कि हमारा रुख हमेशा से ही बिल्कुल क्लियर रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और पाकिस्तान भी नहीं जाएगी. हालांकि, हम अपनी टीम को किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने या भाग लेने से रोक नहीं सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जोल लोग अब भारत की भागीदारी का विरोध कर रहे हैं उन्हें इस बात को भी याद रखना चाहिए कि बालासाहेब ठाकरे ने अपने घर पर मियांदाद की मेजबानी की थी. साथ ही संजय राउत ने गुरुवार को कहा था कि शिवसेना (UBT) 14 सितंबर को सिंदूर रक्षा अभियान चलाएगी, ताकि एशिया कप टूर्नामेंट के तहत अबू धाबी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के खिलाफ प्रदर्शन किया जा सके.

यह भी पढ़ें- उमर खालिद और शरजील इमाम को ‘सुप्रीम’ झटका! 19 सितंबर तक टली सुनवाई; ये हैं आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?