Home Top News Corona: अब सांसें रोक रहा कोरोना! 3000 पार हुए एक्टिव केस, हल्के में न लें सरकार की वॉर्निंग

Corona: अब सांसें रोक रहा कोरोना! 3000 पार हुए एक्टिव केस, हल्के में न लें सरकार की वॉर्निंग

by Live Times
0 comment
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की बात कही है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की बात कही है.

Active Covid Cases in India: कोरोना वायरस ने एक बार फिर कई सालों पहले वाले डर का माहौल पैदा कर दिया है. बीतते वक्त के साथ इसका प्रकोप भी बढ़ रहा है. कोरोना के एक्टिव केस अब तेजी से बढ़ने लगे हैं और ये स्थिति लोगों की चिंता का सबब बनकर उभरी है. इस बाबत केंद्र सरकार ने एक्टिव कोरोना केसों के आंकड़े जारी किए हैं. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के हालिया जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव कोविड-19 केस तीन हजार के पार पहुंच गए हैं. बात अगर सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य की करें तो केरल इस मामले में पहले स्थान पर है. केरल में 1336 एक्टिव केस अबतक पाए जा चुके हैं. दूसरे और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र और दिल्ली काबिज हैं. वहीं मौत के आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोरोना ने चार लोगों की सांसें रोक दी हैं. यूपी, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक मौत होने की बात कही गई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारत में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए कारगर उपाय कर रही है.

क्या कह रहे हैं आंकड़े?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “संक्रमण की गंभीरता कम है, अधिकांश रोगी घर पर ही देखभाल कर रहे हैं.पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.” केरल में 1,336 सक्रिय मामले हैं, Maharashtra में 467, Delhi में 375, Gujarat में 265, Karnataka में 234, West Bengal में 205, Tamilnadu में 185 और UP में 117 केस सामने आए हैं.

क्या बोले डॉ. राजीव बहल?

ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम और दक्षिण में नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला है कि मामलों में मौजूदा वृद्धि को बढ़ावा देने वाले वेरिएंट गंभीर नहीं हैं और वे ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं. ओमिक्रॉन के चार उप-वेरिएंट – एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 – पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पहले तीन अधिक संख्या में मामलों में पाए गए हैं. डॉ. बहल ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इस समय, कुल मिलाकर, हमें निगरानी करनी चाहिए, सतर्क रहना चाहिए लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.” इसके साथ ही सरकार और प्रशासन ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों से कहा गया है कि वो भीड़ वाले इलाकों में जानें से बचें और मास्क लगाकर रखें.

ये भी पढ़ें- रेलवे की ऐतिहासिक पहलः देश की पहली पार्सल ट्रेन 24 टन चेरी लेकर जम्मू-कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?