अहमदाबाद विमान हादसे ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि उनकी जान कैसे बची.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसा कई दिलों में उदासी के वो जख्म छोड़ गया जिस पर शायद समय भी मरहम न लगा पाए. मृतकों के परिजन लगातार अपनों को याद कर रहे हैं. तस्वीरों और उनके साथ बिताए कुछ शानदार पलों के अलावा उनके पास अपने प्रियजनों का अब कुछ भी बाकी नहीं रह गया है. ये फ्लाइट कई लोगो की जिंदगी की आखिरी फ्लाइट साबित हुई. उन्हें क्या पता था कि जिस मंजिल की तरफ वो रवाना हुए हैं, वो कभी वहां तक पहुंच ही नहीं पाएंगे. दुनिया इस हादसे पर गमगीन है, चारों ओर मातम है. राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड कॉरिडोर्स तक में शोक पसरा है. हो भी क्यों ना…हादसे के जख्म जो इतने गहरे हैं.
‘शुक्र है कि बच गई’
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान की सीट भी बुक थी. मीडिया से बातचीत में भूमि चौहान ने कहा, “मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया, जिसके कारण मुझे वापस लौटना पड़ा. शहर में ट्रैफिक के कारण हमें देरी हुई थी. जब मुझे पता चला कि फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई. मैंने भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं बच गई, लेकिन यह घटना बेहद भयावह है.” भूमि चौहान की जान बचने की कहानी जिसने भी सुनी, वो हैरान रह गया और उसे अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर भी भूमि चौहान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे वो एयरपोर्ट पहुंचने में लेट हो गई थीं.
अंजू शर्मा के परिजनों ने क्या कहा?
अहमदाबाद विमान हादसे में हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली अंजू शर्मा की भी मौत हुई है. अंजू शर्मा के परिजनों ने उनकी मौत पर दुख जताया है. अंजू शर्मा के परिजन ने कहा, “किसी ने सोचा नहीं था, अचानक ऐसा हो गया. कल उसकी फ्लाइट थी, कुछ देर बाद ही टीवी में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. उनके माता-पिता बीमार हैं, उन्हें अब कुछ देर पहले गांव वालों ने घटना के बारे में बताया है.” बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इस संबंध में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में DNA सैंप्लिंग की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही DNA सैंप्लिंग का काम पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन हादसे में पल भर में खत्म हुआ पूरा परिवार, तस्वीरें देख मन हो जाएगा व्यथित
