Anti Drugs Mission: गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च से देशभर में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और ड्रग माफिया पर कोई रहम नहीं की जाएगी.
10 January, 2026
Anti Drugs Mission: गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर में ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. नार्को-कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की 9वीं एपेक्स-लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि सामूहिक अभियान के हिस्से के रूप में, ड्रग्स के दुरुपयोग के खिलाफ सभी पिलर के लिए एक वर्किंग मेथड तय किया जाएगा, टारगेट तय किए जाएंगे और समयबद्ध रिव्यू किए जाएंगे. गृह मंत्री द्वारा घोषणा की कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान नक्सलवाद को खत्म करने के लिए उनके द्वारा तय की गई डेडलाइन 31 मार्च को खत्म होने के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा
31 मार्च तक तैयार होगा रोडमैप
शाह ने इस मौके पर अमृतसर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिस का वर्चुअली उद्घाटन भी किया. एक सरकारी बयान के अनुसार, NCB द्वारा हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई मीटिंग में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स, राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने भी भाग लिया. शाह ने सभी डिपार्टमेंट को 31 मार्च तक ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए एक रोडमैप तैयार करने, एक मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने और उस पर पूरी तरह फोकस करने का निर्देश दिया, ताकि एक पूरा समाधान निकाला जा सके.
ड्रग माफिया पर कोई रहम नहीं
शाह ने कहा, “अगले तीन सालों में, हमें पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ सभी मोर्चों पर लड़ना है और भारत को ‘ड्रग-फ्री’ बनाना है, और देश के युवाओं को ड्रग्स से बचाने की पूरी कोशिश करनी है. सिर्फ लगातार जागरूकता ही हमें सुरक्षित रख सकती है. सरकार ड्रग्स के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ने में सक्षम एक परमानेंट सिस्टम बनाना चाहती है. सरकार की पॉलिसी साफ़ है कि नशीले पदार्थ बनाने या बेचने वालों के प्रति कोई दया नहीं दिखाई जानी चाहिए.“ उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में, केंद्र सरकार के सभी डिपार्टमेंट को 2029 तक का रोडमैप तैयार करना चाहिए और इसे लागू करने के लिए एक टाइम-बाउंड रिव्यू सिस्टम बनाना चाहिए. शाह ने सभी DGP से अपने-अपने राज्यों के लिए एक रोडमैप तैयार करने और ड्रग्स को समय पर खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने की भी अपील की.
2047 तक नंबर वन होगा भारत
गृह मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक, जब आज़ादी की सौवीं सालगिरह मनाई जाएगी, भारत को हर क्षेत्र में दुनिया में नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा है. ऐसा भारत बनाने के लिए, हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम युवा पीढ़ी को ड्रग्स से पूरी सुरक्षा दें.” उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनौती कानून-व्यवस्था से ज़्यादा नार्को-टेरर के मुद्दे से जुड़ी है, और सबसे जरूरी बात यह है कि यह देश की आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करने की साज़िश है. उन्होंने कहा कि युवाओं की सेहत, उनकी सोचने और काम करने की क्षमता, और समाज में बढ़ता असंतोष, ये सभी इस समस्या से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें- हादसों में घायलों के लिए बड़ी राहत: सरकार ला रही कैशलेस उपचार योजना, 1.5 लाख तक का मुफ्त इलाज
