Home Top News मादुरो के बाद वेनेजुएला के तेल पर ट्रंप का कब्जा, अमेरिकी कंपनियां करेंगी 100 बिलियन का निवेश!

मादुरो के बाद वेनेजुएला के तेल पर ट्रंप का कब्जा, अमेरिकी कंपनियां करेंगी 100 बिलियन का निवेश!

by Neha Singh
0 comment
Trump on Venezuela Oil

Invest in Venezuela Oil: अमेरिकी प्रशासन ने बड़ी तेल कंपनियों से कहा है कि वेनेजुएला में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार रहें.

10 January, 2026

Invest in Venezuela Oil: वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद, अमेरिका ने वेनेज़ुएला के तेल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी तेल कंपनियों के अधिकारियों से वेनेज़ुएला में फिर से इन्वेस्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा. ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन वेनेज़ुएला के बड़े तेल रिजर्व का पूरा इस्तेमाल करना चाहता है और जल्द से जल्द लगभग 100 बिलियन का निवेश लाना चाहता है.

US वेनेज़ुएला के तेल पर कंट्रोल करेगा

ट्रंप का कहना है कि यह निवेश अमेरिकी कंपनियां करेंगी और सरकार उन्हें सिर्फ सुरक्षा और सहयोग देगी. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी रिस्क को कम करने के लिए कंपनियों को वेनेज़ुएला सरकार के बजाय सीधे अमेरिका से डील करनी होगी. मादुरो को पकड़ने के बाद से, ट्रंप इस कदम को अमेरिका के लिए एक नए आर्थिक मौके के तौर पर पेश कर रहे हैं. US ने वेनेज़ुएला का तेल ले जा रहे कई टैंकरों पर कब्जा कर लिया है और दावा किया है कि वे 300 से 50 मिलियन बैरल वेनेज़ुएला के तेल की बिक्री पर कंट्रोल कर रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि US अब इस तेल की ग्लोबल बिक्री को हमेशा के लिए कंट्रोल करेगा.

कंपनियों को सुरक्षा देगा अमेरिका

व्हाइट हाउस में तेल कंपनी के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान, ट्रंप ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनियों को वेनेजुएला में पिछले निवेश के जब्त होने, राजनीतिक अस्थिरता या US के बैन से डरने की जरूरत नहीं है. ट्रंप के मुताबिक, बड़ी अमेरिकी तेल कंपनियां कम से कम 100 बिलियन का निवेश करेंगी और उन्हें सरकारी फंडिंग की ज़रूरत नहीं होगी, बल्कि सिर्फ सरकारी सुरक्षा की जरूरत होगी. मीटिंग में शेवरॉन, एक्सॉनमोबिल और कोनोकोफिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियों के अधिकारी शामिल थे.

कुछ कंपनियों में असंतोष

इस पूरी स्ट्रैटेजी को US में फ्यूल और गैसोलीन की कीमतें कम रखने की ट्रंप की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है. वह पहले से ही बढ़ती महंगाई और रोजाना के खर्चों से परेशान अमेरिकी जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रंप एनर्जी की कीमतों को कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि, कुछ कंपनियों ने चिंता भी जताई है. एक्सॉनमोबिल के CEO डैरेन वुड्स ने कहा कि मौजूदा हालात में वेनेजुएला इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित नहीं है और लंबे समय तक चलने वाले, टिकाऊ निवेश को मुमकिन बनाने के लिए कानूनी ढांचे, निवेश सुरक्षा और तेल कानूनों में बड़े बदलाव जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें- यमन में सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल होगी भंग, STC के नेता UAE में भाग जाने के बाद लिया फैसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?