Operation Sindoor : पहलगाम नरसंहार के तुरंत बाद शुरू किया गया ऑपरेशन महादेव को 28 जुलाई को सफलता मिली जब सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो ने मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ और उसके दो साथियों जिबरान और अफगानी को ढेर कर दिया.
Operation Sindoor : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंकी सरगनाओं को कड़ा संदेश दिया और बताया कि भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने के परिणाम भुगतने होंगे. गृह मंत्री ने कहा कि जहां एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर ने लोगों में संतुष्टि लाई तो वहीं ऑपरेशन महादेव ने उस संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदल दिया. शाह ने यह सारी बातें सेना के उन 12 जवानों को सम्मानित करते हुए कही. ऑपरेशन महादेव ने सफलता हासिल करते हुए आतंकियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में शामिल होने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के दो-दो जवानों को भी सम्मानित किया गया.
सुरक्षा बलों के प्रति किया आभार व्यक्त
ये दोनों ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. शाह ने कहा कि चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव को लेकर खुशी और महसूस किया. साथ ही सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में यही विश्वास भारत की हर क्षेत्र में दुनिया में सर्वोच्च स्थान हासिल करने की आकांक्षा का आधार है. 7 मई को सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जो पाकिस्तान और PoK में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर -ए-तैयबा आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर एक बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई थी.
आतंकियों को मिला स्पष्ट संदेश : शाह
वहीं, पहलगाम नरसंहार के तुरंत बाद शुरू किया गया ऑपरेशन महादेव को 28 जुलाई को सफलता मिली जब सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो ने मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ और उसके दो साथियों जिबरान और अफगानी को ढेर कर दिया. ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब तकनीकी सिग्नल से पता चला कि अपराधी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. शाह ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव ने आतंक के आकांओ को भारतीय नागरिकों की जान से खेलने के दुष्परिणामों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवादी चाहे कितनी भी रणनीति अपना लें, वे अब भारत को नुकसान पहुंचाकर बच नहीं सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’, नागालैंड कांग्रेस का लोगों से आह्वान, चुनाव में धोखाधड़ी के खिलाफ निकाली रैली
