Home Latest News & Updates धरती पर शुभांशु शुक्ला की धमाकेदार वापसी, पूरी हुई प्रक्रिया; गर्व से उठा भारत का सिर

धरती पर शुभांशु शुक्ला की धमाकेदार वापसी, पूरी हुई प्रक्रिया; गर्व से उठा भारत का सिर

by Live Times
0 comment

Axiom4-Mission Return From ISS : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने सभी साथियों के साथ Axiom-4 मिशन के तहत 18 दिन के बाद आज धरती पर आ गए हैं.

Axiom4-Mission Return From ISS : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद से अपने साथियों के साथ धरती पर आ गए हैं. इसकी प्रक्रिया कल यानी 14 जुलाई को पूरी कर ली गई थी. स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग की प्रक्रिया सफल रही. अब ये यान प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया के तट पर उतर गया है.

4.50 बजे हुई अनडॉकिंग

यहां पर आपको बता दें कि शुभांशु शुक्ला और उनकी पूरी टीम स्पेसक्राफ्ट में सवार हुए और भारतीय समय के अनुसार अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉकिंग शाम 4:50 बजे हुई. इसके बाद से वह 22.5 घंटे की यात्रा तय करने के बाद से आज दोपहर 3:01 बजे IST पर कैलिफोर्निया के तट के पास समुद्र में स्पेसक्राफ्ट में उतरें.

यह भी पढ़ें: इस दिन होगी Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी, NASA ने पोस्ट कर दी जानकारी

क्या होती है स्पेसक्राफ्ट की वापसी प्रक्रिया?

बता दें कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ISS से अलग होने के बाद से कुछ इंजिन बर्न करेगा ताकि वह खुद को स्टेशन से सुरक्षित दूरी पर लेकर जा सके. इसके बाद वह पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा से प्रवेश करेगा.

विदाई समारोह में ये बोले शुक्ला

गौरतलब है कि ISS पर एक्सपीडिशन-73 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों ने Axiom-4 मिशन दल के लिए विदाई समारोह आयोजित किया. इस बीच शुभांशु शुक्ला ने कहा कि जल्दी ही धरती पर मुलाकात होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस यात्रा की शुरुआत में इतना कुछ अनुभव होगा, इसके बारे में कल्पना नहीं की थी. शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत की तस्वीर पर बात करते हुए कहा कि पर बात करते हुए कहा कि साल 1984 में राकेश शर्मा ने जो भारत देखा उसके बाद अब हम देख रहे हैं कि आज का भारत महत्वाकांक्षी, निडर, आत्मविश्वासी और गर्व से भरा हुआ दिखता है.

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Space New Video : शुभांशु का नया वीडियो आया सामने, चेहरे पर दिखी खुशी; कहा- आप भी इस यात्रा का आनंद लीजिए

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00