Dhami meets PM Modi: मुख्यमंत्री धामी की यह मुलाकात उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही. अब देखना होगा कि इन प्रस्तावों को जमीन पर लाने के लिए केंद्र से कितनी जल्दी और कितनी मदद मिलती है.
Dhami meets PM Modi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य की बुनियादी संरचना को उन्नत करने के लिए वित्तीय सहायता की मांग की. इस दौरान उन्होंने धार्मिक, पर्यटन और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केंद्र से मदद की अपील की.
नंदा राज जात यात्रा के लिए पीएम को दिया न्योता
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को 2025 में आयोजित होने वाली नंदा राज जात यात्रा में आमंत्रित किया. इस यात्रा के दौरान आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उन्होंने केंद्र से 400 करोड़ रुपये की मांग की ताकि श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बेहतर की जा सकें.
नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब बनाने का प्रस्ताव

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से उधम सिंह नगर के नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर केंद्र के रूप में विकसित करने की अपील की. उन्होंने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल सेवा को हरिद्वार तक विस्तारित करने और टनकपुर-बागेश्वर व ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं में सड़क निर्माण को शामिल करने का भी अनुरोध किया.
कुंभ मेला 2027 के लिए मांगे 3,500 करोड़
धामी ने वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए केंद्र से 3,500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की. इस राशि का उपयोग पुलों की मरम्मत, पार्किंग, बिजली, जल आपूर्ति, शौचालय, परिवहन और पैदल पथों के विकास में किया जाएगा.
बिजली लाइनों को भूमिगत करने की योजना
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश और हरिद्वार में पावर सिस्टम के ऑटोमेशन और बिजली लाइनों को भूमिगत करने की 1,015 करोड़ रुपये की परियोजना को केंद्र से मंजूरी देने का अनुरोध किया. यह योजना RDSS (Reconstructed Distribution Area Scheme) के तहत लाई गई है.
पिंडर-कोसी परियोजना को केंद्र योजना में शामिल करने की मांग
धामी ने पीएम को बताया कि पिंडर-कोसी लिंक परियोजना का प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य बर्फ से बनने वाली नदियों को वर्षा पर आधारित नदियों से जोड़ना है. इससे बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल के 625 गांवों के करीब दो लाख लोगों को पेयजल और सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने इस परियोजना को केंद्र की विशेष योजना में शामिल करने की अपील की.
596 मेगावाट जल परियोजनाओं की अनुमति की मांग
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 596 मेगावाट क्षमता की पांच जलविद्युत परियोजनाओं को अनुमति देने की भी मांग की. ये परियोजनाएं पर्यावरण समिति की सिफारिशों के अनुरूप प्रस्तावित की गई हैं.
पीएम ने चारधाम यात्रा पर ली जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री से चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, नंदा राज जात यात्रा और कुंभ मेले की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही जल जीवन मिशन की राज्य में स्थिति पर भी चर्चा की.
मुख्यमंत्री धामी की यह मुलाकात उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही. पीएम मोदी ने राज्य की परियोजनाओं में केंद्र सरकार के हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. अब देखना होगा कि इन प्रस्तावों को जमीन पर लाने के लिए केंद्र से कितनी जल्दी और कितनी मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें: Trump Warning: “50 दिन में यूक्रेन युद्ध खत्म करो, वरना…”- ट्रंप ने दी रूस को कड़ी चेतावनी
