krishna Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) में भारी संख्या में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचेंगे, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है.
24 August, 2024
krishna Janmashtami 2024 : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. इस दौरान यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 26 अगस्त के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस ने कहा कि श्रद्धलुओं का मंदिर में प्रवेश मुख्य द्वार से होगा जहां पर काली बाड़ी मार्ग या पेशवा रोड की तरफ से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा बैग, ब्रीफकेस, पार्सल, खाने के पैकेट, कैमरा, मोबाइल फोन और अन्य बैटरी जैसे उपकरण पर अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मंदिर के बाहर उतारने होंगे जूते
वहीं, पहले की तरह इस बार भी मंदिर प्रवेश करने के दौरान मेटल डिटेक्ट से पहले जूते उतारने पड़ेंगे. मंदिर की सलाह के अनुसार, काली बाड़ी मार्ग और पेशवा रोड पर हिंदू महासभा कार्यालय से सटे स्टॉल में अपने जूते-चप्पल जमा करने होंगे. साथ ही मंदिर प्रवेश के अन्य द्वार बंद रहेंगे और मंदिर से बाहर निकलने के लिए दो द्वार खोले जाएंगे. वहीं, काली बाड़ी मार्ग पर आने वाले सभी लोग वाटिका गीता भवन, काली बाड़ी मार्ग से होते हुए निकासी गली से आगे बढ़ना होगा.
गेट नंबर-3 से होगी निकासी
आपको बताते चले कि पेशवा रोड की ओर जाने वाले सभी लोगों को गीता भवन की तरफ से बाहर निकलने के लिए गेट नंबर-3 का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही इस द्वार से अंदर आने की मनाही होगी. पंचकुइयां रोड राउंडअबाउट, काली बाड़ी मार्ग पर पार्क स्ट्रीट राउंडअबाउट, उद्यान मार्ग और पेशवा रोड के बीच में किसी वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है. मंदिर प्रवेश द्वार पर एक सहयता बूथ स्थापित किया गया है जहां आम लोगों किसी के खो जाता है तो बूथ के लोगों का सहयोग ले सकते हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी का सुरक्षित और खुशहाल उत्सव मनाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
