Home Top News त्रिपुरा पर केंद्र मेहरबानः 250 करोड़ से आदिवासियों का विकास, आर्थिक सामाजिक स्थिति में होगा सुधार

त्रिपुरा पर केंद्र मेहरबानः 250 करोड़ से आदिवासियों का विकास, आर्थिक सामाजिक स्थिति में होगा सुधार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
MODI-Manik

साहा ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग उन कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए किया जाएगा, जिन्हें विभिन्न मौजूदा सरकारी योजनाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिला है.

Agartala: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्य के दो प्रतिबंधित समूहों के साथ समझौते के बाद त्रिपुरा के आदिवासियों के लिए 250 करोड़ रुपए के विशेष विकास पैकेज की घोषणा की है. साहा ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग उन कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए किया जाएगा, जिन्हें विभिन्न मौजूदा सरकारी योजनाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिला है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने त्रिपुरा के लिए विशेष विकास पैकेज की घोषणा की है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) समूहों के साथ हस्ताक्षरित एमओएस के अनुसार राज्य के आदिवासियों के विकास के लिए 250 करोड़ रुपए दिए गए.

पैकेज से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

साहा ने कहा कि दो प्रतिबंधित समूहों एनएलएफटी और एटीटीएफ ने पूर्वोत्तर राज्य में स्थायी शांति के लिए पिछले साल 4 सितंबर को केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओएस) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसने 1990 के दशक के अंत में रक्तपात देखा था. एमओएस के हिस्से के रूप में 584 विद्रोहियों और उनके अनुयायियों ने 24 सितंबर को सिपाहीजला जिले के जम्पीजला में सीएम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आतंकवादियों के आत्मसमर्पण के साथ मुख्यमंत्री और तत्कालीन डीजीपी अमिताभ रंजन ने पूर्वोत्तर राज्य को आतंकवादी मुक्त घोषित किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष पैकेज से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होंगी. युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे. शिक्षा, कौशल और आय को बढ़ावा मिलेगा.

मरक्कनम-पुडुचेरी राजमार्ग को 4 लेन बनाने की मंजूरी

उधर, सरकार ने शुक्रवार को तमिलनाडु में मरक्कनम-पुदुचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग को 4-लेन बनाने की परियोजना को मंजूरी दे दी, जिसकी कुल लागत 2,157 करोड़ रुपए है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया. वर्तमान में चेन्नई, पुदुचेरी विलुप्पुरम और नागपट्टिनम के बीच संपर्क मौजूदा 2-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 332A और संबंधित राज्य राजमार्गों पर निर्भर है. इससे यातायात में काफी दिक्क होती है.इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए परियोजना मरक्कनम से पुदुचेरी तक लगभग 46 किलोमीटर लंबे NH-332A को 4-लेन में अपग्रेड करेगी. इससे मौजूदा सड़क पर भीड़भाड़ कम होगी. सुरक्षा में सुधार होगा और चेन्नई, पुदुचेरी विलुप्पुरम और नागपट्टिनम जैसे तेजी से बढ़ते शहरों की गतिशीलता संबंधी ज़रूरतें पूरी होंगी.इसके अतिरिक्त 4 लेन दो रेलवे स्टेशनों (पुदुचेरी, चिन्नाबाबूसमुद्रम), दो हवाई अड्डों (चेन्नई, पुदुचेरी) और एक छोटे बंदरगाह (कुड्डालोर) से जुड़कर बहु-मॉडल एकीकरण को बढ़ाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में माल और यात्रियों की तेज़ आवाजाही संभव होगी.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले बिहार के सीतामढ़ी में गृह मंत्री शाह, जानकी मंदिर में किया भूमि पूजन; नीतीश भी मौजूद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?