Chirag Paswan On Nitish Government : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने ही सरकार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद से बिहार के सियासत में हड़कंप मच गया है.
Chirag Paswan On Nitish Government : बिहार में ये चुनावी साल है. जहां एक ओर पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है तो वहीं, कई पार्टियों के अंदर ही कलह चल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने ही सरकार को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके बाद से बिहार के सियासत में हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन आरोपियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है. सबसे बड़ी परेशानी ये है कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि दुख होता है कि ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम है.
नीतीश सरकार पर उठाए सवाल
इस दौरान चिराग पासवान ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने बिहार पुलिस और प्रशासन को निकम्मा कहा है. चिराग ने आगे बयान देते हुए ये भी कहा कि दुख होता है कि ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम है.
यह भी पढ़ें: Bihar : SIR को लेकर बिहार में बवाल! जानें क्या होती है इसकी प्रक्रिया और इसका असर?
विपक्ष के सवालों पर भी बोले चिराग
वहीं, चिराग ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हम यह मान भी लें कि ये घटनाएं सरकार को बदनाम करने की साजिश के लिए की जा रही है फिर भी जिम्मेदारी प्रशासन की ही है कि वो घटना का संज्ञान ले.
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
बता दें कि बीते दिनों पटना में एक प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया था जब खेमका अपनी कार से उतरे थे. जैसे ही वह अपनी कार से उतरे वैसे ही बाहर खड़े बदमाश ने गोलियां चलाई और उनकी हत्या कर दी. इसके बाद से बिहार के कई जिलों से हत्याओं का खबर लगातार सामने आ रही है. बीते हफ्ते बदमाशों ने एक गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: PM Modi का फिर बढ़ा कद, सबसे लोकप्रिय नेता में पहले नंबर पर बनाई जगह; मेलोनी-मैक्रों हुए पीछे
