Bulldozer Action: झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हमको मौका ही नहीं दिया गया. सुबह से ही बुलडोजर बस्ती में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरु कर दी.
Bulldozer Action: दिल्ली के कालकाजी में अवैध झुग्गी कॉलोनी के ऊपर बुलडोजर एक्शन किया गया है. इसमें अवैध झुग्गियों को ध्वस्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 1200 अवैध झुग्गियां थीं जिनको तोड़ा जाना है. ये एक्शन दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया जा रहा है. झुग्गी बस्ती वालों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. बुलडोजर सुबह करीब 5:30 बजे से ही चलाया जा रहा है.
कोर्ट की तरफ से आया था एक्शन का आदेश
झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हमको मौका ही नहीं दिया गया. सुबह से ही बुलडोजर बस्ती में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरु कर दी. लेकिन हमको इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. हमारे घरों से सामान निकालने का भी हमें अवसर नहीं मिला है. भूमिहीन कैंप इलाके में DDA ये कार्रवाई करवा रहा है. इसको लेकर कोर्ट की तरफ से आदेश भी आ चुका है.
घरों को खाली करने के लिए पहले से ही चिपकाए थे नोटिस: DDA
गौर करने वाली बात है कि इस मामले पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले की कहा था कि कालकाजी के भूमिहीन कैंप में DDA एक ध्वस्तीकरण एक्शन लिया जा रहा है. जिसके लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हालांकि झुग्गियों के निवासी ये दावा कर रहे हैं कि उनके पास पहले से सूचना नहीं थी. लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण ने घरों को खाली करने के लिए पहले से ही नोटिस चस्पा किए थे.
ये भी पढ़ें..विश्व बैंक की बड़ी रिपोर्ट: भारत के लिए खुशियों की लहर, दुनिया में सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी बना रहेगा देश!