Home Top News Delegation: PAK की पोल खोलने 2 और दल रवाना, खाड़ी देशों में ओवैसी; थरूर भी तैयार

Delegation: PAK की पोल खोलने 2 और दल रवाना, खाड़ी देशों में ओवैसी; थरूर भी तैयार

by Live Times
0 comment
delegation teams

Delegation Led By Tharoor Left For US : ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के आतंक की पोल खोलने के लिए डेलिगेशन की टीम अलग-अलग जगहों पर पहुंच रही है. इस कड़ी में 2 और टीमें विदेश के लिए रवाना हो गई है.

Delegation Led By Tharoor Left For US : भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंक की पोल खोलने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के कई देशों में भेजा रहा है. इस कड़ी में 2 और टीमें विदेश के लिए रवाना हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुयाना के लिए रवाना हो गया. वहीं. BJP सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन खाड़ी देश के लिए रवाना हो गया है.

क्या है पूरा कार्यक्रम?

यहां आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई वाली डेलिगेशन गुयाना के लिए रवाना हो गया है. इसके बाद से ये अमेरिका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा. वहीं, डेलिगेशन में शशि थरूर के साथ डॉ सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा जैसे नेता शामिल हैं. गुयाना रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बयान दिया कि पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंक की पोल खोलने के लिए हम ये दौरा कर रहे हैं. हम लोगों को ये बताने जा रहे हैं कि हमारा अनुभव कैसा था.

यह भी पढ़ें: सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक

बैजयंत पांडा को मिला इन नेताओं का साथ

गौरतलब है कि BJP सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में डेलिगेशन पहले सऊदी अरब जाएगा, उसके बाद से बहरीन, कुवैत में आतंकवाद को लेकर भारत के पक्ष को साझा करेगा. ये टीम पहले तो बहरीन की यात्रा करेगी. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी बैजयंत पांडा के डेलिगेशन का हिस्सा हैं. बहरीन रवाना होने से पहले ओवैसी वे कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी शिविर चला रहा है, जिसे लेकर हम चारों देशों से इसके बारे में बात करेंगे.वहीं, BJP सांसद बैजयंत पांडा ने इस दौरे को लेकर कहा कि आज हमारा डेलीगेशन पश्चिम एशिया के दौरे पर निकल रहा है. सबसे बड़ा संदेश वह एकता है जो भारत ने दुनिया को दिखाई है और दिखाना जारी रखा है.

टीम हुई थी ब्रीफिंग

बता दें कि टीम के विदेश रवाना होने से पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 4 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी दी. इसमें शशि थरूर और BJP नेता रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाले डेलिगेशन के लोग मौजूद थे. इतना ही नहीं, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता संजय कुमार झा और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) की नेता के. कनिमोझी की अगुवाई वाली 3 डेलीगेशन वाली टीम पहले से ही कई देशों का दौरे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: India In UNSC : UNSC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, खोली पोल; की हमले की निंदा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00