Delhi airport’s Tech Issues : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.
Delhi airport’s Tech Issues : देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. इसका असर IGI दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली दोनों तरह की उड़ानों पर पड़ा है. एजेंसी की मानें तो दिल्ली एयरपोर्ट के ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में टेक्निकल दिक्कत की वजह से 100 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हो गई है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एयरपोर्ट के प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया और जल्द ही परिचालन सामान्य होने की उम्मीद जताई.
एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इसे लेकर एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. देश के सबसे बिजी हवाई अड्डे, राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से प्रतिदिन 1,500 से ज्यादा उड़ानों का संचालन होता है. एयर इंडिया की एक उड़ान में सवार यात्री ने यह जानकारी दी है. लेट हुई उड़ानों में सवार यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया गया, क्योंकि तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है. वहीं, एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को बताया गया कि जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद है.
यात्रियों से की गई अपील
एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने हो रही असुविधाओं के लिए खेद जाहिर किया है. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए वे अपनी संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें. वहीं, विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि पिछले आधे घंटे से अधिक समय से रनवे पर इंतजार कर रहा था और चालक दल ने देरी का कारण एटीसी प्रणाली में तकनीकी समस्या बताया.
बोर्डिंग गेट पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
इस समस्या के चलते कुछ समय के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण बोर्डिंग गेट पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. अभी तक एयर लाइन्स द्वारा कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है. करीब डेढ़ घंटे चेक-इन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. एअर इंडिया की चेक-इन प्रणाली का सर्वर इस दौरान पूरी तरह ठप रहा.
यह भी पढ़ें: Train Accident : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मिर्जापुर के चुनार में हुआ दर्दनाक हादसा, 6 यात्रियों मौत
