Trump Trade Deal With India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर ही चर्चे का विषय बने रहते हैं. अब एक बार फिर से भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर उनका बयान सामने आया है.
Trump Trade Deal With India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने बयान दिया है. भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर उन्होंने व्हाइट हाउस नें कहा कि मेरी और प्रधानमंत्री मोदी की अक्सर बात होती है और दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले ही भारत और अमेरिका के रिश्ते ठीक नहीं थे, लेकिन अब ट्रंप के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया बयान
पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है. भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है. ट्रंप ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच अक्सर बातचीत होती है. मैं जल्द ही भारत जाऊंगा. प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही महान नेता हैं. इसके पहले ट्रंप ने भारत के प्रति काफी सख्त रुख अपनाया था लेकिन अब उनका रवैया नरम पड़ गया है.
भारत-अमेरिका के बीच क्या है ट्रेड डील पर अपडेट
इस दौरान व्हाइट हाउस में उन्होंने ट्रेड डील पर बात करते हुए कहा दोनों देशों के बीच अच्छी बातचीत चल रही है. अमेरिका और भारत के बीच जल्द ही ट्रेड डील पर बात बन सकती है. गौर करने वाली बात यह है कि ट्रंप की ओर से इस बात को भी स्पष्ट किया गया है कि वे भारत दौरे पर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Nuclear Plans: न्यूक्लियर टेस्टिंग पर ट्रंप के बयान से मची खलबली, परीक्षण में नहीं शामिल होगा विस्फोट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दिया बयान
ट्रंप से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और उन्होंने दोनों देशों के बीच के रिश्तों पर गहरा विश्वास जताया है. उन्होंने बताया कि ट्रंप और पीएम मोदी कई मुद्दों पर सीधी बातचीत करते हैं.
भारत के साथ चीन के साथ भी बदले संबंध
यहां पर बता दें कि ट्रंप का भारत के साथ-साथ चीन के प्रति भी नजरिया बदला है. ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बीते महीने मुलाकात हुई थी. इस मीटिंग के बाद चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड शुरू हो गया है और टैरिफ को लेकर चल रही मुश्किलें भी कुछ हद तक हल हो गई.
यह भी पढ़ें: ममदानी के भाषण में नेहरू का जिक्र, दोहराई 1947 की बात; स्पीच के बाद बजा बॉलीवुड का ये गाना
