Home Top News Delhi-NCR Earthquake : दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.4 दर्ज

Delhi-NCR Earthquake : दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.4 दर्ज

by Live Times
0 comment
Delhi-NCR Earthquake

Delhi-NCR Earthquake : राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान इसकी तीव्रता 4.4 रही.

Delhi-NCR Earthquake : देराजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान इसकी तीव्रता 4.4 रही. ये भूकंप 9 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए हैं. ये झटके करीब 10 सेकंड तक रहे. इस बीच लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की खबर फैलते ही अफरा-तफरी मच गई.

इन जगहों पर भी महसूस हुए झटके

बता दें कि ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही.

यह भी पढ़ें: Tariff Policy : ट्रंप ने 14 देशों पर किया टैरिफ का एलान, भारत के साथ व्यापार पर दी प्रतिक्रिया

कैसे आते हैं भूकंप?

यहां पर आपको बता दें कि धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होते हैं, जो लगातार घूमते रहते हैं. वहीं, जब प्लेट आपस में टकराते हैं या एक जूसरे के ऊपर चढ़ती है या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है और भूकंप आता है. भूकंप को मापने के लिए रिक्टर स्केल का यूज करते हैं, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.

रिक्टर मैग्नीट्यूड से मापते हैं भूकंप

गौरतलब है कि रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1से 9 गिनती तक होता है, जोकि भूकंप की तीव्रता को मापती है. इसके साथ ही उसके केंद्र मतलब की एपिसेंटर से नापा जाता है. 1 का मतलब होता है कि कम तीव्रता और 9 का मतलब होता है सबसे ज्यादा भयानक और तबाही वाली लहर. ये अगर दूर जाते हैं तो कमजोर होते हैं.

यह भी पढ़ें: आज दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया वेदर अपडेट; पहाड़ी इलाकों पर बरसेगी आफत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?