Home Top News हादसे के बाद चेता DGCA, एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े के सभी विमानों की होगी जांच

हादसे के बाद चेता DGCA, एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े के सभी विमानों की होगी जांच

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Air india plane

एयर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 हैं. जांच में ईंधन पैरामीटर निगरानी, हाइड्रोलिक सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण प्रणाली आदि की जांच शामिल है.

New Delhi: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) ने शुक्रवार को एयर इंडिया के जीईएनएक्स इंजन वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े के सभी विमानों की गहन जांच का आदेश दिया है. गुरुवार को अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. DGCA के दिए गए जांच आदेश में विभिन्न प्रणालियों की जांच और टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के टेक-ऑफ मापदंडों की समीक्षा शामिल होगी. एयर इंडिया के बेड़े में 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 हैं.

इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण प्रणाली की भी होगी जांच

नागर विमानन महानिदेशालय ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह तत्काल प्रभाव से जीईएनएक्स इंजन वाले अपने बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव करे. ये कार्रवाई डीजीसीए के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के समन्वय से की जाएगी. विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति बच गया. नियामक ने बोइंग 787 विमानों की विभिन्न एक-बारगी जांच के आदेश दिए हैं, जिनमें ईंधन पैरामीटर निगरानी और संबंधित प्रणाली जांच शामिल है. केबिन एयर कंप्रेसर और संबंधित प्रणालियों का निरीक्षण, इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण प्रणाली परीक्षण, इंजन ईंधन संचालित एक्ट्यूएटर-संचालन परीक्षण और तेल प्रणाली की जांच का भी आदेश दिया गया है.

विमान हादसे की जांच में करेंगे मददः जीई एयरोस्पेस

इसके अलावा डीजीसीए ने हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा क्षमता जांच और टेक-ऑफ मापदंडों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. नियामक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उड़ान नियंत्रण निरीक्षण को अगले नोटिस तक पारगमन निरीक्षण में पेश किया जाना है. इन जांचों की रिपोर्ट समीक्षा के लिए नियामक को प्रस्तुत की जानी चाहिए. गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ लंदन जाने वाला बोइंग 787 विमान जीईएनएक्स इंजन द्वारा संचालित था. जीईएनएक्स इंजन जीई एयरोस्पेस द्वारा बनाए जाते हैं. गुरुवार को जीई एयरोस्पेस ने कहा कि वह एयर इंडिया और अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की जांच में सहायता करने के लिए तैयार है. हमने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है. हम तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः Gujarat Plane Crash: विमान हादसे पर छलका मुख्यमंत्रियों का दर्द, रद्द किए कार्यक्रम

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?