Home Top News Eid-ul-Adha : देश में अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ, अकीदत के साथ अदा की नमाज

Eid-ul-Adha : देश में अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ, अकीदत के साथ अदा की नमाज

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Eid-ul-Adha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे.

Eid-ul-Adha: ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज देशभर में शनिवार को अकीदत के साथ अदा की गई. लोगों ने मुल्क के अमन व चैन की दुआ मांगी. ईदगाहों में बकरीद की विशेष नमाज का आयोजन किया गया. उधर, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पर्व हमारे समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे और सद्भाव को प्रेरित करे. उन्होंने सभी के समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. राजधानी लखनऊ सहित पूरे देश में बकरीद का त्यौहार पूरी शांति और उल्लास के साथ मनाया गया.

संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी

मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह से ही मस्जिदों व इबादतगाहों में नमाज अदाकर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. लखनऊ में ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात आसिफी मस्जिद में नमाज अदा की गई. पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था. संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. सुरक्षा के लिए लखनऊ शहर को पांच जोन व 18 सेक्टरों में बांटा गया था. 94 ईदगाह और 1200 से ज्यादा मस्जिदों में नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जा रही थी.

सुरक्षा के लिए लखनऊ शहर को पांच जोन व 18 सेक्टरों में बांटा

पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में मातहतों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. पुराने लखनऊ में शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ रूट मार्च किया. मध्य जोन में भी पुलिस रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. नमाज के दौरान सुरक्षा के लिए शहर को पांच जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया था.

अमेठी में विशेष सुरक्षा के बीच जामा मस्जिद में नमाज अदा

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और देश में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी. अमेठी कस्बा स्थित जामा मस्जिद में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई. पेश इमाम मौलाना साजिद रजा ने खुतबा देते हुए कुर्बानी के महत्व को बताया और देश में भाईचारे की दुआ की. नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई. लोग अपने रिश्तेदारों व मित्रों को घर बुलाकर इस्तकबाल करते दिखे. मेहमानों का स्वागत सेवई से किया गया. जामा मस्जिद, अन्य मस्जिदों और ईदगाहों के आस-पास पुलिस फोर्स की तैनाती रही. जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सका.

रायबरेली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

रायबरेली जिले में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई. लालगंज, नसीराबाद, परशदेपुर, शहर के ईदगाह और मस्जिद में नमाज अदा की गई. गदागंज क्षेत्र के धमधमा, जलालपुर धई, मतीनगंज, कजियाना, दाऊद पुर गड़ई, कुरौली बुधकर, सहित अन्य गांवो में आज ईद गाह में ईद उलअजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई. देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी गई. वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा. मौलाना मो फारुख ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़कर पूरे देश के लिए हक में दुआएं मांगी और शांतिपूर्ण तरीके से कुर्बानी करने की अपील की.

हजारों लोगों ने अल्लाह की बारगाह में किया सजदा

मुरादाबाद में ईद-उल-अजहा के पवित्र मौके पर शनिवार को मुरादाबाद की ईदगाह और मस्जिदों में हजारों लोगों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया. सुबह से ही लोगों का हुजूम ईदगाह की ओर उमड़ पड़ा. कुर्बानी, त्याग और भक्ति के इस पर्व पर शहरवासियों ने नमाज अदा कर मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगीं. ईदगाह के अलावा शहर की विभिन्न मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और घरों की ओर रवाना हुए ताकि कुर्बानी का फर्ज अदा किया जा सके.

दिल्ली जामा मस्जिद में अदा की गई सुबह की नमाज

ईद-उल-अजहा के अवसर पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोग सवेरे नमाज के लिए आना शुरू हो गये थे. सुबह 6 बजे के आसपास नमाज अदा की गई. जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मौलाना सैयद शाबान बुखारी ने कहा कि यह तस्लीम और फरमाबरदारी का दिन है. खुली सड़कों या गलियों में कुर्बानी करने से परहेज करें. अपने हमसायों के जज्बात का लिहाज करें.

गुलजार थे जामा मस्जिद के आसपास के इलाके

जामा मस्जिद के आस-पास की गलियों में सेवईं, शीरखुर्मा, मेवे और अन्य मिठाइयों की दुकानें खरीदारों से गुलजार थीं. दुकानदार सलीम ने बताया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार हमारे लिए सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं, बल्कि मोहब्बत और मेलजोल का भी पैगाम है. इस बार भीड़ पहले से ज्यादा थी. दिल्ली पुलिस ने बकरीद के मौके पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे.

ये भी पढ़ेंः Religious Baby Name : अपने बच्चों को दें इन यूनिक नामों से पहचान, सुनते ही हर कोई करेगा तारीफ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?