Home Top News पूर्व नौकरशाह राज कुमार गोयल होंगे नए CIC, PM की अध्यक्षता में हुआ फैसला, ये होंगे 8 नए IC

पूर्व नौकरशाह राज कुमार गोयल होंगे नए CIC, PM की अध्यक्षता में हुआ फैसला, ये होंगे 8 नए IC

by Sachin Kumar
0 comment

Information Commissioners : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने मुख्य चुनाव आयुक्त और 8 नए सूचना आयुक्त पर मुहर लगा दी है. अब नए CIC को राष्ट्रपति मुर्मु सोमवार को शपथ दिलाएंगी.

Information Commissioners : पूर्व IAS अधिकारी राज कुमार गोयल (Raj Kumar Goel) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) सोमवार को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के पद की शपथ दिलाएंगी. उन्होंने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाले तीन सदस्य वाले पैनल ने गोयल के नाम पर मुहर लगाई. राज कुमार गोयल 1990 बैच (रिटायर्ड) के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी रहे हैं. साथ ही वह 31 अगस्त को कानून और न्याय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग में सचिव पद से रिटायर हुए थे.

CIC का हो गया था पद खाली

उन्होंने गृह मंत्रालय में सचिव के रूप में किया है. साथ ही वह केंद्र और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य दोनों में महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को गोयल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. हीरालाल सामरिया का कार्यकाल 13 सितंबर को पूरा होने के बाद CIC का पद खाली हो गया था. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार को सूचना आयोग में 8 सूचना आयुक्तों (IC) के नामों की भी सिफारिश की गई है. बताया जा रहा है कि CIC और आठ IC के नाम पर मुहर लगने के बाद 9 साल से ज्यादा के गैप के बाद आयोग पूरी ताकत से काम करेगा. बता दें कि आयोग का नेतृत्व CIC करता है और उसके साथ 10 IC हो सकते हैं.

ये होंगे नए 8 सूचना आयुक्त

आयोग में फिलहाल के लिए आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी सूचना आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व रेलवे बोर्ड प्रमुख जया वर्मा सिन्हा, पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी स्वागत दास, तत्कालीन केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) अधिकारी संजीव कुमार जिंदल, पूर्व IAS अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीणा और पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी के नामों की सूचना आयुक्तों के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार पीआर रमेश और आशुतोष चतुर्वेदी शामिल हैं. साथ ही  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) की सदस्य (कानूनी) सुधा रानी रेलंगी को भी पैनल ने IC के तौर पर चुनाव है.

CIC के सामने लेंगे पद की शपथ

अधिकारियों ने बताया कि आठ सूचना आयुक्त नए सीआईसी के सामने पद की शपथ लेंगे. आपको बताते चलें कि सीआईसी और आठ आईसी के नामों को मोदी के नेतृत्व वाली समिति की बैठक में मंजूरी दी गई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी शामिल थे. इसी बीच बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने चयन के लिए अपनाए गए मापदंड पर सवाल खड़े करते हुए अपना एक नोट भी दिया था.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की धड़कनें तेज! कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग? सरकार ने दिया ये जवाब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?