रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले के बाद एफआईआर दर्ज की है.
Chinnaswamy Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले पर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है. अहम ये है कि 24 घंटे के बाद पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया है. पुलिस ने आरसीबी समेत इन तीनों पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है. कर्नाटक पुलिस की एफआईआर में इस बात को कहा गया कि ये चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ जिम्मेदार एजेंसियों की अव्यवस्था और लापरवाही का ही परिणाम है. इस मामले पर अब कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान ले लिया है. कर्नाटक पुलिस ने न्यूज एजेंसी PTI को जानकारी दी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के संबंध में आरसीबी, इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई जबकि 56 लोग घायल हुए हैं.
कहां दर्ज हुई FIR?
पुलिस की मानें तो, कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (हत्या की श्रेणी में न आने वाली गैर इरादतन हत्या), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 118 (खतरनाक हथियारों या साधनों का उपयोग करके स्वेच्छा से चोट या गंभीर चोट पहुंचाना), 190 (एक सामान्य उद्देश्य की खोज में किए गए अपराधों के लिए गैरकानूनी सभा के सदस्यों की देयता), 132 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), 125 (12) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य), 142 (गैरकानूनी सभा) और 121 (अपराध का उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने खोल दी सारी पोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि आरसीबी विक्ट्री परेड आठ जून को निकाले लेकिन फॉरेन प्लेयर्स का हवाला देते हुए बात नहीं मानी गई. आरसीबी ने कहा कि आठ जून को ये कार्यक्रम काफी लेट हो जाएगा और उसके फॉरेन प्लेयर्स अपने-अपने देश लौट जाएंगे. अहम ये है कि आरसीबी के फैंस काफी जोश में थे क्योंकि टीम ने अपनी मेडल आईपीएल ट्रॉफी जीती है. कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने इस घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही इन दिग्गजों ने क्रिकेट फैंस से भी फ्यूचर में सावधानी बरतने की अपील की है. इस घटना से देश में आक्रोश है और लोग भी सख्त कार्यवाही की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा उमड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘अगर कोई टीम जीतती है तो उसे…’, चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले पर भड़के कपिल देव, की ये अपील
