PM Modi News : गुजरात में यूनिटी मार्च के फ्लैग-ऑफ सेरेमनी के दौरान डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में पदयात्राओं का अहम रोल था.
PM Modi News : प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि यह देशवासियों को याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ अधिकार के बारे में नहीं है, बल्कि कर्तव्यों और एकता के लिए एक आह्वान के बारे में भी है. गुजरात के आनंद जिले के करमसद शहर में यूनिटी मार्च के फ्लैग-ऑफ सेरेमनी के दौरान डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा, जो देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का पैतृक स्थान है. गुजरात सरकार सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए करमसद से नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी तक ‘पदयात्रा’ (पैदल मार्च) आयोजित कर रही है.
पदयात्राओं का आजादी में अहम योगदान : PM
जिलाधिकारी ने संदेश पढ़ते हुए बताया कि पीएम ने पैदल मार्च ऑर्गनाइज करने के लिए राज्य सरकार को बधाई दी और कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में पदयात्राओं का अहम रोल था. पीएम ने कहा कि पदचिह्नों की आवाज ने समाज को एकजुट किया, लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाया और लाखों दिलों में एकता की भावना पैदा की. सरदार पटेल जानते थे कि जब लोग साथ चलते हैं, तो मतभेद पीछे छूट जाते हैं और रास्ता सबसे ऊपर हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा इत्तेफाक है कि एकता मार्च संविधान दिवस पर हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ अधिकारों के बारे में नहीं है, बल्कि कर्तव्यों और एकता के लिए एक आह्वान के बारे में भी है.
ऐसे होगा 2047 में विकसित भारत
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम हर उस पहल में राष्ट्रीय एकता की जीती-जागती मिसाल देखते हैं, जिसमें नागरिक अपनी मर्जी से हिस्सा लेते हैं चाहे वह डिजिटल इंडिया, फिट इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान हो या फिर एक पेड़ मां के नाम जैसे जनभागीदारी वाली पहल हो. पीएम ने आगे कहा कि 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का संकल्प हमारे युवाओं की ऊर्जा, हमारे देशवासियों की एकजुटता और इनोवेशन से पूरा होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एकता मार्च राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अहम साबित होगा. पीएम ने बताया कि एकता मार्च लोगों को देश और समाज की बेहतरी के लिए भारत की तरक्की के साथ अपने लक्ष्यों को जोड़ने के लिए प्रेरिता करेगा और इस खास मौके पर मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देता हूं.
यह भी पढ़ें- संविधान के आगे झुका नक्सलवाद, 41 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1.19 करोड़ रुपये का था इनाम
