Magh Mela Prayagraj: एक बार फिर प्रयागराज में मेला लगने वाला है. प्रयागराज में माघ मेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हो जाएगा.
26 November, 2025
Magh Mela Prayagraj: पिछले साल महाकुंभ मेला पूरा विश्व में प्रख्यात हुआ. दुनिया ने सनातन का सैलाब देखा. अब एक बार फिर प्रयागराज में मेला लगने वाला है. प्रयागराज में माघ मेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हो जाएगा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ इसका समापन होगा. माना जाता है कि इस समय में संगम में डुबकी लगाने से स्नान करने सारे पाप धुल जाते है. प्रयागराज मेले की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. यहां जानें शाही स्नान कब है और कल्पवास कब से कब तक है.
कब होंगे पवित्र स्नान
मेला और कल्पवास 3 जनवरी, पौष पूर्णिमा से शुरू होंगे, इस दिन क्षद्धालु संगम में स्नान करेंगे. 14 जनवरी, मकर संक्रांति, सूर्य के उत्तरायण होने का पवित्र दिन है, दूसरा स्नान इसी दिन होगा. सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा स्नान 18 जनवरी, मौनी अमावस्या को होगा. इसके बाद स्नान 23 जनवरी, सरस्वती पूजा के दिन, वसंत पंचमी को होगा. 1 फरवरी, माघी पूर्णिमा, कल्पवासियों के लिए मुख्य स्नान है. 15 फरवरी, महाशिवरात्रि, आखिरी स्नान होगा और मेला खत्म होगा. इन दिनों संगम के किनारे भक्तों की भीड़ उमड़ती है. माहौल श्रद्धा और भक्ति से भर जाता है.

29 दिनों का होगा कल्पवास
कल्पवास माघ मेले का मुख्य बिंदु है. कल्पवास के दौरान, भक्त कुछ समय के लिए दुनिया के सुखों से दूर रहते हैं और ध्यान, तपस्या और संयम का जीवन जीते हैं. वे झोपड़ियां बनाकर वहीं रहते हैं. इन दिनों में, वे धार्मिक जीवनशैली अपनाते हैं और पूरी तरह से भगवान के ध्यान में लगे रहते हैं. वे हर दिन गंगा में स्नान करते है. वे हर समय मंत्रों का जाप करते रहते हैं और भजन गाते रहते हैं. इस साल, कैलेंडर के अनुसार, कल्पवास का समय 29 दिन का होगा. कल्पवास 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरु होगा और 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा को स्नान के साथ खत्म होगा.
विशेष बसें और ट्रेनें चलाई जाएंगी
माघ मेला 2026 के लिए, लगभग 800 हेक्टेयर एरिया में एक टेंट सिटी बनाई जा रही है, जो पहले के मुकाबले बहुत बड़ा क्षेत्रफल है. भारी संख्या में भीड़ को संभालने के लिए 6 के बजाय 7 पांटून ब्रिज बनाए गए हैं. माघ मेले में विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. मेले के मार्ग को आसान बनाने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए स्पेशल बसें भी चलाई जाएंगी. पुलिस की भारी तैनाती रहेगी. सीएम योगी आदित्यानाथ खुद तैयारियों को जायजा लेंगे.
यह भी पढ़ें- Jagannath मंदिर के ‘रत्न भंडार’ का फिर खुलेगा राज़, चांदी की सिल्लियों पर भी फैसला
