Home Latest News & Updates राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने वाले लोगों होने वाला है फायदा! इस नीति पर काम कर रहा है परिवहन मंत्रालय

राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने वाले लोगों होने वाला है फायदा! इस नीति पर काम कर रहा है परिवहन मंत्रालय

by Sachin Kumar
0 comment
Gadkari Transport ministry working toll policy provide benefits bus operator NHs

Toll Policy : देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाली बस ऑपरेटर्स को लाभ पहुंचाने के लिए परिवहन मंत्रालय एक टोल नीति पर काम कर रहा है. इससे प्राइवेट और सरकारी बसों को भी फायदा मिलेगा.

Toll Policy : राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले राज्य और निजी बस ऑपरेटरों को लाभ पहुंचाने के लिए परिवहन मंत्रालय एक टोल नीति पर काम कर रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार ने राजमार्गों पर परेशानी मुक्त यात्रा की दिशा में एक कदम उठाते हुए गैर व्यावसायिक वाहनों के लिए 3 हजार रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पहले ही शुरू कर दिया है. यह सक्रियण की तिथि से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक जो भी पहले हो वैध है. यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिजाइन किया गया है.

एक टोल नीति पर होगा काम

BOCI के भारत प्रवास पुरस्कारों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हम राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने वाले राज्य और निजी ऑपरेटरों को लाभ पहुंचाने के लिए एक टोल नीति पर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न हिस्सों में हरित हाइड्रोजन चालित ट्रकों के संचालन के लिए 10 राजमार्ग खंडों की पहचान की है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन खंडों पर इंडिया ऑयल और रिलायंस पेट्रोलियम द्वारा हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशन किए जाएंगे.

हाइड्रोजन से बनेंगे फिलिंग स्टेशन

उन्होंने आगे कहा कि टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड और वोल्वो ने पहले ही हाइड्रोजन से चलने वाले फिलिंग स्टेशन बनाना शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा पहचाने गए राजमार्ग खंडों में खंडों में ग्रेटर नोएडा-दिल्ली-आगरा, भुवनेश्वर-पुरी-कोणार्क, अहमदाबादा-वडोदारा-सूरत, साहिबाबाद-फरीदाबाद-दिल्ली, जमशेदपुर-कलिंगनगर, तिरुवनंतपुरम-कोच्चि और जामनगर-अहमदाबाद आदि शामिल हैं. गडकरी ने यह भी कहा कि NHI राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे निजी भूमि पर 750 सड़क किनारे सुविधाएं बना रहा है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऑटोमोबाइल निर्माता और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) जैसे संस्थानों ने पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण को लेकर अपने कॉन्क्लोजन को साझा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से आपकी इंडस्ट्री काम करती है उसी तरह से देश की राजनीति भी काम करती है.

यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर की फारूक अब्दुल्ला से बात, सरकार को बताया तानाशाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?