Voter List Controversy : बिहार में हटाए गए 65 लाख नामों से पूरा विपक्ष विफरा हुआ है और वह सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. वहीं, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मामले ने पहले से ज्यादा तूल पकड़ लिया है.
Voter List Controversy : बिहार में SIR का मुद्दा अब राष्ट्रीय राजनीति में भी खूब गरमाने लग गया है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और उनका कहना है कि सरकार लोगों से उनके ‘वोट का अधिकार’ छीनने में लगी हुई है. इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने रविवार को चुनाव आयोग से मतदाता सूची में कथित फर्जी प्रविष्टियों को साफ करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग के पास डिजिटल सूचियों तक पहुंच है तो वह खुद फर्जी प्रविष्टियों की सूची क्यों नहीं साफ करता है? एक विधानसभा सीट पर एक लाख फर्जी प्रविष्टियां कैसे हुई? क्या अब चुनाव आयोग इसका स्पष्टीकरण देगा?
राहुल गांधी ने किए थे बड़े-बड़े दावे
गौरव गोगोई ने एक्स की एक पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी होने का दावा किया था. नई दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा वोट फर्जी, डुप्लीकेट या बल्क वोटर पाए गए. इनमें कई लोगों के एड्रेस अमान्य थे और कई सारे नए वोटर्स थे जिन्होंने फॉर्म 6 का दुरुपयोग किया था. इसी बीच इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी से कहा है कि वे अपने दावों के समर्थन में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें या फर्जी आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगे.
कांग्रेस ने बनाया एक वेब पेज
इसके अलावा कांग्रेस ने एक वेब पेज भी लॉन्च किया है जहां पर लोग इलेक्शन कमीशन से जवाबदेही की मांग करने और गांधी की डिजिटल मतदाता सूची मांग के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें राहुल गांधी का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी होने के अपने दावों को एक बार से दोहराया है. उन्होंने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में एक विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा था कि यह संविधान के विरुद्ध अपराध है. लोकसभा प्रतिपक्ष नेता ने आगे कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में हमें एक लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता मिले हैं जिन्होंने BJP को यह लोकसभा सीट जीतने में मदद की और कल्पना कीजिए कि ऐसा 70-100 सीटों पर हो रहा है इसमें स्वतंत्र चुनाव ध्वस्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने विजय सिन्हा पर लगाया आरोप, कांग्रेस भी पड़ी पीछे; क्या है आखिर पूरा मामला?
