Home Latest News & Updates ‘पाखंड से भरा था राष्ट्र के नाम संदेश…’ बजट सत्र से पहले PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

‘पाखंड से भरा था राष्ट्र के नाम संदेश…’ बजट सत्र से पहले PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

by Sachin Kumar
0 comment
Hypocrisy laden message nation Cong slams PM Budget session

PM Modi speech reaction: बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि वह पार्लियामेंट में सवालों का जवाब नहीं देते है बल्कि रैलियों वाले भाषण देकर चले जाते हैं.

PM Modi News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने कुछ मुद्दों के विरोध में संसद में हंगामा किया. कांग्रेस ने गुरुवार को बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर कहा कि देश को अपना हमेशा वाला पाखंड से भरा संदेश देकर चले गए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वह राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए सर्वदलीय बैठकें नहीं बुलाएंगे और न ही उनकी अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह आखिरी वक्त में बिल को पेश करवाएंगे और बिना किसी जांच के पास करवाकर चलें जाएंगे.

संसद में नहीं देते सवालों का जवाब

जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के अंदर नहीं बैठेंगे और विपक्षी नेताओं की चिंताओं का भी जवाब नहीं देंगे. वह एक दम से आएंगे और दोनों सदनों में चुनावी रैली की तरह भाषण देकर चले जाएंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्पष्ट रूप से कहा कि हर सत्र की शुरुआत से पहले वह संसद को बैकग्राउंड में रखकर अपना हमेशा वाला पाखंड से भरा देश के नाम संदेश देंगे. आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि यूरोपियन यूनियन के साथ एक फ्री ट्रेड डील हुई है और इसमें भारत के लिए बहुत फायदा है. साथ ही उन्होंने मैन्युफैक्चर्स से अपील की है कि वे खुल रहे नए बाजारों का फायदा उठाएं.

काम सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं रहेगा

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश लंबे समय से अटकी समस्याओं से बाहर निकल रहा है और लंबे समय के समाधान की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाधान खोजा जाए और बाधाओं को दूर किया जाए. साथ ही अब सरकार सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं की आखिरी मील डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है. बजट सत्र की शुरुआत में संसद भवन परिसर में अपनी पारंपरिक एक ब्रीफिंग में पीएम मोदी ने कहा कि देश के चौतरफा विकास के लिए कदम उठाते समय हमारी प्राथमिकता हमेशा मानव-केंद्रीत रही है. उन्होंने आगे कहा कि आत्मविश्वास से भरा भारत दुनिया के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है.

यह भी पढ़ें- ‘पांडुरंगा-पांडुरंगा’ जब हेलीकॉप्टर में बादलों को देख डर गए थे अजित पवार, जपने लगे भगवान का नाम

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?