PM Modi on Budget: पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड पैक्ट भारत के लिए महत्वाकांक्षी है.
29 January, 2026
संसद का बजट सत्र शुरु हो चुका है. कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आज वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडियो को संबोधित करते हुए ‘रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म’ का मंत्र दिया है. पीएम ने कहा कि अब हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़े हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि यूरोपियन यूनियन के साथ फ्री ट्रेड पैक्ट भारत के लिए महत्वाकांक्षी है और उन्होंने मैन्युफैक्चरर्स से अपील की कि वे उनके लिए खुल रहे नए बाजारों का फायदा उठाएं.
नए बाजारों का फायदा उठाएं- पीएम
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश लंबे समय से पेंडिंग प्रॉबल्म से बाहर निकल रहा है और लंबे समय के प्रॉबल्म सॉल्विंग की दिशा में काम कर रहा है. अब समाधान खोजने का समय आ गया है, न कि बाधाएं पैदा करने का. देश के चौतरफा विकास के लिए कदम उठाते समय हमारी प्राथमिकता हमेशा मानव-केंद्रित रही है.” पीएम ने कहा कि, अब आत्मविश्वास से भरा भारत दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. EU के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भारत के लिए महत्वाकांक्षी है और उन्होंने मैन्युफैक्चरर्स से अपील की कि वे उनके लिए खुल रहे नए बाजारों का फायदा उठाएं. एक नया बाजार खुल गया है. यह 27 EU सदस्य देशों को क्वालिटी वाले प्रोडक्ट देता है.”
2 अरब लोगों का बाजार बनाएगी ये डील
भारत और यूरोपियन यूनियन ने मंगलवार को FTA के लिए बातचीत खत्म होने की घोषणा की, जिसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ बताया गया है, जिसके तहत 93 प्रतिशत भारतीय शिपमेंट को 27 देशों के ब्लॉक में ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिलेगा, जबकि EU से लग्जरी कारों और वाइन का इंपोर्ट कम महंगा हो जाएगा. लगभग दो दशकों तक चली बातचीत के बाद हुई यह डील दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, भारत और दूसरे सबसे बड़े आर्थिक ब्लॉक, EU लगभग 2 अरब लोगों का बाजार बनाएंगे.
वित्त मंत्री की तारीफ की
बुधवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ नागरिकों के आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति थी और इसमें युवाओं की आकांक्षाओं को रेखांकित किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को अपना लगातार नौवां बजट पेश करने जा रही हैं और वह देश की एकमात्र महिला वित्त मंत्री हैं जिन्होंने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा, “यह भारतीय लोकतंत्र का एक बहुत ही गौरवशाली अध्याय है.”
विपक्षी पार्टियां उठाएंगी ये मुद्दे
विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को संसद के बजट सत्र में MGNREGA को खत्म करने और SIR के मुद्दों को उठाने का फैसला किया और इन पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया. सूत्रों के अनुसार, INDIA ब्लॉक की कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने यहां राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में मुलाकात की और बजट सत्र के लिए विपक्ष की रणनीति पर चर्चा की. AICC के महासचिव जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में कहा, “विपक्ष MGNREGA को बहाल करने की मांग के लिए सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करेगा.”
News Source: PTI
यह भी पढ़ें- भारत-EU की ट्रेड डील से अमेरीका को लगी मिर्ची, कहा रूस-यूक्रेन युद्ध फंड करने जैसा
